
Jaipur News : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के विशेषाधिकारी नियुक्त किए गए दो चिकित्सकों के आदेश विभाग ने सोमवार को रोक दिए हैं। विभाग ने संयुक्त निदेशक (राजपत्रित) डॉ.ओ.पी.शर्मा को मंत्री का विशेषाधिकारी और विधानसभा की डिस्पेंसरी में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात डॉ.संजीव माथुर को विशेषाधिकारी (चिकित्सा कार्य) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था। डॉ. शर्मा के आदेश 24 जनवरी और डॉ.माथुर के आदेश 27 जनवरी को ही जारी किए गए थे।
डॉ.शर्मा पूर्व कांग्रेस सरकार के समय तत्कालीन चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और डॉ.माथुर 2013 की कांग्रेस सरकार में चिकित्सा मंत्री ए.ए.खान के भी विशेषाधिकारी रह चुके हैं। दोनों को अब भाजपा सरकार में भी विशेषाधिकारी बनाए जाने के बाद चिकित्सकों और विभाग में इसकी चर्चाएं थीं। सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर बयानबाजी शुरू होने के बाद विभाग ने आदेश निरस्त किए हैं। दोनों चिकित्सकों को पूर्व की तरह अपने मूल पदों पर ही कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
Published on:
30 Jan 2024 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
