6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिकित्सा मंत्री के विशेषाधिकारी नियुक्त किए दो चिकित्सकों के आदेश निरस्त

Rajasthan News : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के विशेषाधिकारी नियुक्त किए गए दो चिकित्सकों के आदेश विभाग ने सोमवार को रोक दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
medical_department.jpg

Jaipur News : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के विशेषाधिकारी नियुक्त किए गए दो चिकित्सकों के आदेश विभाग ने सोमवार को रोक दिए हैं। विभाग ने संयुक्त निदेशक (राजपत्रित) डॉ.ओ.पी.शर्मा को मंत्री का विशेषाधिकारी और विधानसभा की डिस्पेंसरी में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात डॉ.संजीव माथुर को विशेषाधिकारी (चिकित्सा कार्य) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था। डॉ. शर्मा के आदेश 24 जनवरी और डॉ.माथुर के आदेश 27 जनवरी को ही जारी किए गए थे।


यह भी पढ़ें : कांग्रेस पर विधायक खरीदने का आरोप, नमूना कहने पर भी हंगामा


डॉ.शर्मा पूर्व कांग्रेस सरकार के समय तत्कालीन चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और डॉ.माथुर 2013 की कांग्रेस सरकार में चिकित्सा मंत्री ए.ए.खान के भी विशेषाधिकारी रह चुके हैं। दोनों को अब भाजपा सरकार में भी विशेषाधिकारी बनाए जाने के बाद चिकित्सकों और विभाग में इसकी चर्चाएं थीं। सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर बयानबाजी शुरू होने के बाद विभाग ने आदेश निरस्त किए हैं। दोनों चिकित्सकों को पूर्व की तरह अपने मूल पदों पर ही कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।