
राजस्थान पत्रिका की ओर से मेडिकल एक्सपो 2022 का आयोजन
जयपुर। राजस्थान पत्रिका की ओर से मेडिकल एक्सपो 2022 का आयोजन किया जा रहा है। दुर्गापुरा स्थित होटल फर्न में मेडिकल एक्सपो का आयोजन हो रहा है। यह मेडिकल शिविर 17 व 18 दिसंबर को दो दिन आयोजित होगा। शिविर के शुभारंभ पर आरयूएचएस के कुलपति डॉ सुधीर भंडारी, आईएएस डॉ समित शर्मा व अन्य मौजूद रहें।
इस एक्सपो में कैंसर, किडनी, हार्ट, न्यूरो, डेंटल, जॉइन्ट रिप्लेसमेंट, बेरियाट्रिक, गेस्ट्रो समेत कई बीमारियों के बारे में परामर्श दिया जा रहा है। देश के ख्यातनाम डॉक्टर्स एक्सपो में मौजूद है। मरीज व उनके परिजन डॉक्टर्स से निशुल्क परामर्श ले रहें है। एक्सपो में रजिस्ट्रेशन का शुल्क भी नहीं लिया जा रहा है। एक्सपो में कई गंभीर बीमारियों की कई महंगी जांचें भी नि:शुल्क की जा रही है। शिविर में टेली मेडिसिन को लेकर भी जानकारी दी जा रही है।
आईएएस समित शर्मा ने कहा, ऐसे आयोजनों से लाभ मिलता है
राजस्थान पत्रिका की यह पहल मरीजों के लिए बेहद उपयोगी है। वे एक ही प्लेटफार्म पर मरीज व उनके परिजनों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल रहा है। ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। इनसे लोगों को फायदा मिलता है।
कुलपति डॉ सुधीर भंडारी ने बताई अच्छी पहल..
राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित मेडिकल एक्सपो को आरयूएचएस के कुलपति डॉ सुधीर भंडारी ने अच्छी पहल बताया गया। उन्होंने कहा कि आज चिकित्सा के मामले में हम बहुत आगे बढ़ चुके है। ऐसे में लोगों को बीमारियों का उपचार आसानी से मिलने लगा है। इस तरीके के आयोजनों से लोगों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलता है।
Published on:
17 Dec 2022 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
