
राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान के फिनाले की शुरुआत मे मेडिटेशन एक्सपर्ट निर्मला सेवानी ने फाइनलिस्ट को मेडिटेशन करवाके मेडिटेशन की जानकारी दें साथ ही मन को कैसे और किस प्रकार से शांत रखा जाए पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया

योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया की मिस राजस्थान का यह 25 वा संस्करण के आयोजन की फिनाले वीक की शुरुवात हो गईं हैं 7 डेज की ग्रूमिंग में नेशनल व इंटरनेशनल लेवल के एक्सपर्ट अलग-अलग ग्रूमिंग सेशंस के द्वारा मिस राजस्थान की फाइनलिस्ट को ग्रुप करेगे चौथी दिन के कार्यक्रम में इवेंट गुरू अरशद हुसैन ने कॉन्फिडेंस और आई कांटेक्ट के बारे में जान कारी दी।

अरविंद अग्रवाल ने मोटिवेशनल क्लास द्वारा गर्ल्स को अच्छा कार्य करने के लिए मोटिवेट किया व किसी भी फील्ड में अपनी पहचान बनाने के लिए फोकस होना जरूरी है का मैसेज दिया।

ग्रैंड फिनाले 6 अगस्त को आयोजित होगा । जयपुर के फेमस डिज़ाइनर प्रशांत कुमार पोद्दार फिनाले में टॉप 14 व टॉप 7 मैं अपने डिजाइन शोकेस करेंगे साथ ही उन्हें के डिजाइंस पहना के मिस राजस्थान 2023 का ऑफिशल अनाउंसमेंट किया जाएगा ।