30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

मीत ब्रदर्स ने बांधा समां, म्यूजिकल नाइट में जमकर झूमे जयपुराइट्स

प्रतापनगर (Pratap Nagar) की एनआरआई कॉलोनी (NRI Colony) में मौजूद तमाम लोगों को म्यूजिकल नाइट (musical night) में झूमने पर मजबूर कर दिया। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीत ब्रदर्स (Singer Meet Brothers )की जोड़ी और खुशबू ग्रेवाल के हाई पिच सॉन्ग्स की बीट पर दर्शक जमकर झूमे और कंसर्ट को फुल एंजॉय किया।

Google source verification

जयपुर।प्रतापनगर (Pratap Nagar) की एनआरआई कॉलोनी (NRI Colony) में मौजूद तमाम लोगों को म्यूजिकल नाइट (musical night) में झूमने पर मजबूर कर दिया। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीत ब्रदर्स (Singer Meet Brothers )की जोड़ी और खुशबू ग्रेवाल के हाई पिच सॉन्ग्स की बीट पर दर्शक जमकर झूमे और कंसर्ट को फुल एंजॉय किया।

जयपुर के मशहूर ‘एनआरआई क्लब-21’ के आवेदकों के लिए राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कलाकारों से फरमाइश पर गाने भी सुने। इससे पहले मंडल क्लब के सदस्यों के मनोरंजन के लिए एनआरआई क्लब और राजस्थान पोलो क्लब के बीच दिलचस्प पोलो मैच भी करवा चुका है।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि आने वाले समय में क्लब में लगातार ऐसे एंटरटेनिंग कार्यक्रम होते रहेंगे। उन्होंने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर विकसित होने वाले क्लब हाउस में 25 कमरे बनाए जाएंगे, जहां स्पॉर्टस सुविधाओं के साथ फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, ओपन गार्डन, ऑल वेदर स्विमिंग पूल और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

खास-खास
मंडल को अब तक मेंबरशिप के पेटे 25 करोड़ से ज्यादा रुपए प्राप्त भी हुए हैं।
कोई भी व्यक्ति एसोसिएट मेंबर के लिए 4 लाख और कॉरपोरेट मेंबर के लिए 6 लाख रुपए देकर मेंबरशिप के लिए आवेदन कर सकता है।