18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर्पित समर्पण संस्था की बैठक का हुआ आयोजन

मीटिंग करतारपुरा जयपुर स्थित समर्पण वस्त्र बैंक परिसर में आयोजित की गई। बैठक संस्था के संरक्षक व सेवानिवृत्त आईआरएएस सी.एल. वर्मा की अध्यक्षता में की गई। प्रबन्ध कार्यकारिणी गठन के लिए मुख्य संरक्षक कमल नयन खण्डेलवाल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। डॉ. माल्या ने संस्था सदस्यों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

less than 1 minute read
Google source verification
general_body_meeting_1.jpeg

जयपुर। गत 13 वर्षों से मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था के पंजीकृत सदस्यों की जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन शनिवार को किया गया। मीटिंग करतारपुरा जयपुर स्थित समर्पण वस्त्र बैंक परिसर में आयोजित की गई। बैठक संस्था के संरक्षक व सेवानिवृत्त आईआरएएस सी.एल. वर्मा की अध्यक्षता में की गई ।
मीटिंग की शुरुआत समर्पण प्रार्थना के साथ की गई जिसे श्री रामावतार नागरवाल ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सदस्यों ने संस्था के संविधान की धारा 3,5, 6 ,11 व 12 में संशोधन प्रस्ताव पारित किया गया।

डॉ. माल्या को किया निर्विरोध निर्वाचित


प्रबन्ध कार्यकारिणी गठन के लिए मुख्य संरक्षक कमल नयन खण्डेलवाल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। कमल नयन खण्डेलवाल ने गत वर्षों में डॉ. दौलत राम माल्या के नेतृत्व में किये गये सेवा कार्यों की सराहना करते हुए पुनः अध्यक्ष के लिए नाम प्रस्तावित किया। जिसका सभी समर्पण सदस्यों ने समर्थन किया। सदस्यों ने सर्व सम्मति से पुनः 3 वर्ष के लिए डॉ. माल्या को अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया और प्रबन्ध कार्यकारिणी गठित करने की ज़िम्मेदारी दी ।
डॉ. माल्या ने संस्था सदस्यों का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए समर्पित भाव से सेवा करने का प्रण लिया। इस अवसर पर संस्था के एज्युकेशनल एम्बेसेडर अभियान के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।