
महंगाई राहत कैंप : वोटरों के दिल में सीएम गहलोत, राजनीति के साथ ये है रणनीति !
जयपुर। प्रदेश में महंगाई राहत कैंप की शुरुआत हो चुकी है। गहलोत सरकार प्रचार प्रसार में जुटी है। सोशल मीडिया पर सीएम गहलोत महंगाई राहत कैंप से जुड़े अपडेट लगातार शेयर कर रहे हैं। उनके एक वीडियो को 8000 बार से ज्यादा रीट्वीट किया गया। उन्होंने वीडियो के साथ ट्वीट किया, अब मंहगाई से राहत गारंटी के साथ! इसमें वे कुछ लाभार्थियों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। सीएम ने एक और ट्वीट किया, कमरतोड़ मंहगाई से निज़ात महंगाई राहत कैंप का आगाज़। बिजली, सिलेंडर और भोजन जैसी चीजों के महंगे होने का दर्द हम समझते हैं। ये कैंप एक ही छत के नीचे तुरंत मंहगाई से राहत व बचत, बढ़त पक्का करेंगे। ये मात्र कैंप नहीं बल्कि आपके सुरक्षित व सम्मानजनक जीवन का आधार बनेंगे। राजस्थान कांग्रेस संगठन ने हर जिले के लिए एक संयोजक नियुक्त किया है ताकि हरेक लाभार्थी तक इस महंगाई राहत कैम्प की जानकारी पहुंच सके।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कमेंट किए। हजारों ट्वीट्स के साथ हैशटैग महंगाई राहत कैंप ट्विटर ट्रेंड में बना हुआ है। एक यूजर ने लिखा, यह वाकई में अच्छा है। पूरे देश में ऐसा होना चाहिए। वहीं कुछ ने कैंप पर सवाल खड़े किए और लिखा अब जब चुनाव नजदीक हैं, तो रेवड़ी बांट रहे हैं। यह काम पहले ही करना चाहिए था।
महंगाई राहत कैंपों में आमजन का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। गौरतलब है महंगाई राहत कैंप का उद्घाटन करने के बाद सीएम गहलोत ने कहा कि महंगाई बहुत तेज मार कर रही है। हम चाहते हैं कि भारत सरकार को भी महंगाई से राहत देने के लिए आगे आना चाहिए। सरकार ने फिलहाल 1799 कैम्प के साथ शुरुआत की है जिसकी संख्या आने वाले दिनों में 2700 तक हो जाएगी। यह कैम्प 30 जून तक चलेगा।
Published on:
25 Apr 2023 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
