
MehngaiRaahatCamp : सीएम गहलोत ने स्कीमों के लाभ को लेकर की बड़ी अपील
जयपुर। प्रदेश में इस समय महंगाई राहत कैंप की चर्चा है। राजस्थान सरकार अपनी 10 योजनाओं के लिए महंगाई राहत कैंप लगा रही है। इनमें उमड़ी भीड़ से गहलोत सरकार उत्साहित है। भले ही बीजेपी और कुछ लोग इसे चुनावी स्टंट बता रही है, लेकिन सीएम गहलोत इनके जरिए लोगों तक पहुंच रहे हैं।खुद उन्होंने महंगाई राहत कैंप की कमान संभाल रखी है। वे जगह जगह जाकर महंगाई राहत कैंप का दौरा कर रहे हैं और लोगों से पूछ रहे हैं कि उनको लाभ मिल रहा है या नहीं। सीएम सोशल मीडिया पर भी लोगों से अपील कर रहे हैं आप भी लीजिए कैंप में भाग तत्काल पाएं स्कीमों के लाभ।
गौरतलब है महंगाई राहत कैंप का आगाज 24 अप्रैल से हुआ और तब से अब तक 11 लाख से ज्यादा परिवार लाभान्वित हो चुके हैं। 54 लाख से ज्यादा गारंटी कार्ड धारक हैं। इसमें सबसे ज्यादा चिरंजीवी योजना में रजिस्टर हुए हैं। अब तक इसमें दस लाख चौबीस हजार पाँच सौ साठ रजिस्ट्रेशन हुआ है। बाकी योजनाओं में भी अच्छा खासा रजिस्ट्रेशन हुआ है।
सोशल मीडिया पर भी लोग महंगाई राहत कैंप का समर्थन कर रहे हैं। हैशटैग दिए जा रहे हैं और रीट्वीट किए जा रहे हैं। लोग लिख रहे हैं, महंगाई से मिलती हर वर्ग को निजात। हैशटैग MehngaiRahatCamp। ट्विटर पर महंगाई राहत कैंप का समय भी बताया जा रहा है। लिखा जा रहा है सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कैंप है। आमजन अपने वाले कैंप का स्थान और सम्पूर्ण जानकारी वेबसाइट http://mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in पर भी ले सकते हैं।
Published on:
27 Apr 2023 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
