जयपुर/बूंदी। बड़ानयागांव में गुढाबांध से सोमवार को छोड़ा गया पानी मंगलवार शाम तक क्षेत्र में सूखी पड़ी मेज नदी में पहुंच गया। यहां खाली पड़े एनिकट लबालब हो जाएंगे। क्षेत्र के गांवों में नाकारा पड़े जल स्रोत फिर से रिचार्ज होने की उम्मीद बंध गई। नदी में पानी आने से वन्यजीव व मवेशियों के लिए पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। देवरिया महादेव के पास खाली पड़ा एनिकट लबालब हो जाएगा। नहर पर दूसरा कट टहला के निकट लगा दिया जिससे नदी पर अशोक नगर के निकट एनिकट भरेगा। तीसरा कट चतरगंज के निकट लगाकर बलांडी नदी पर नहर का पानी डाला गया, जो बीचड़ी के पास मेज नदी पर मिलेगा।