
मानसिक विक्षिप्त को दो युवकों ने बेल्ट एवं लकड़ी से पीटा
जयपुर। उदयपुर जिले के मावली तहसील क्षेत्र के गोलवाड़ा गांव में दो युवकों द्वारा एक मानसिक विक्षिप्त को पीटने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार गोलवाड़ा गांव में बीते दिनों गांव के दो युवकों ने एक मानसिक विक्षिप्त की पिटाई कर दी थी। दोनों युवकों ने बेल्ट एवं लकड़ी से जमकर मारपीट की एवं उसका वीडियो भी बनाया। ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूत्रों के अनुसार एक आदिवासी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वह गांव में खड़ी बाइक को लेकर चला गया। बताया गया कि बाइक में चाबी लगी हुई थी। जिस पर वह मानसिक विक्षिप्त उस बाइक को लेकर चला गया। इस पर दोनों युवकों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया तथा उसकी वहीं पर धुनाई शुरू कर दी।
मावली वृृत्ताधिकारी हनुवंतसिंह भाटी ने बताया कि घटना का वीडियो जैसे ही सामने आया एवं त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इस घटनाक्रम को लेकर मावली पुलिस थाना में एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। वीडियों में दोनों युवक बेल्ट एवं लकड़ी से उसकी जमकर धुनाई कर रहे हैं। साथ ही वीडियो में दोनों युवकों ने मानसिक विक्षिप्त को जमीन पर बैठाया एवं उसके बाद उसे लकड़ी एवं बेल्ट से पीटते रहे। इस दौरान मानसिक विक्षिप्त कराहता रहा।
Published on:
14 Nov 2021 12:50 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
