
बुध ने शनि देव के 'घर' में किया प्रवेश, शेयर बाजार पर पड़ेगा ये असर
जयपुर। ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह ने आज सुबह राशि परिवर्तन किया। सुबह 7 बजकर 27 मिनट पर बुध ग्रह धनु राशि से निकलकर शनि देव के 'घर' मकर राशि मे प्रवेश किया। बुध के इस राशि गोचर से 7 दिन तक बुधादित्य योग शुरू हुआ। यह 20 दिन तक मकर में रहने के बाद 27 फरवरी को शनि के ही दूसरे घर कुंभ में गोचर करेंगे।
ज्योतिषाचार्य डॉ रवि शर्मा ने बताया कि बुध 20 दिन तक मकर में रहने के बाद 27 फरवरी को शनि के ही दूसरे घर कुंभ में गोचर करेंगे। मकर राशि मे पहले से ही सूर्य विराजमान है। इससे अब 7 दिन तक मकर राशि मे बुधादित्य योग बन गया है। 13 फरवरी को सूर्य देव राशि परिवर्तन करेंगे।
असर हर राशि के जातक पर
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि हिंदू ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 9 ग्रहों का हर जातक पर विशेष असर होता है और जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है और तो इसका असर हर राशि के जातक पर होता है। 7 फरवरी को बुध ग्रह धनु राशि से निकलकर शनि ग्रह की राशि मकर में प्रवेश करेंगे। चूंकि वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को राजकुमार की संज्ञा दी गई है और यह एक युवा ग्रह है। बुध का गोचर कई राशियों के लिए काफी शुभ हो सकता है।
शेयर बाजार पर पड़ेगा असर
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि सुबह बुध का शनि के घर मकर में प्रवेश हुआ। बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है। बुध के राशि परिवर्तन से लोगों में रचनात्मकता बढ़ेगी। बिजनेस करने वाले लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा। बड़े देशों के बीच इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बढ़ेगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लेन-देन बढ़ेगा। कुछ देशों की करंसी मजबूत होगी। कुछ बड़े देश नई व्यापारिक रणनीति पर काम शुरू कर सकते हैं। बुध के प्रभाव से शेयर बाजार में स्थिरता के साथ-साथ खाद्यान्न वस्तुओं के भाव में स्थिरता एवं मूल्य वृद्धि रुकेगी।
मौसम में भी सुखद बदलाव
ज्योतिषाचार्य डॉ रवि शर्मा ने बताया कि बुध के राशि परिवर्तन से विद्यार्थियों के लिए यह समय शिक्षा ग्रहण के लिए श्रेष्ठ रहेगा। मौसम में भी सुखद बदलाव होगा। सेहत के नजरिये से लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा।
Published on:
07 Feb 2023 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
