
जयपुर। प्रदेश में अंधड़ और बारिश के बीच तापमान में भी उछाल आ रहा है। उमस की गर्मी परेशान कर रही है। सोमवार को प्रदेश के 11 शहरों का पारा 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सर्वाधिक पारा बीकानेर मेें 46.2 डिग्री दर्ज किया गया था। सोमवार को प्रदेश में कई जगह तापमान बढ़ तो बारिश और अंधड़ का दौर भी चला। कोटा के केशवरायपाटन में आधा घंटे तक जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने 17 जून तक बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, श्रीगंगानगर में लू चलने की चेतावनी दी है। वहीं, अन्य जिलों में 19 जून तक अंधड़ और बारिश की चेतावनी दी है। राजधानी जयपुर में सोमवार को दिनभर तेज धूप ने सताया। इससे लोग परेशान होते रहे। शाम को हलके बदल छाए रहे। हालांकि पिछले दिनों हल्की बारिश से राहत मिली हुई थी।
इन जिलों में पारा 41 पार
शहर अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में
बीकानेर : 46.2
बाड़मेर 45.3
श्रीगंगानगर : 45
जैसलमेर : 44.8
चूरू : 44.5
पिलानी : 44.3
जोधपुर : 43.4
सीकर : 42
जयपुर : 41.9
कोटा : 41.3
अजमेर : 41
Published on:
16 Jun 2020 12:38 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
