
cleanliness by giving pictures through pictures
जयपुर. ‘स्वच्छ जयपुर स्वस्थ जयपुर’... ‘स्वच्छता गुलाबीनगरी की पहचान पर्यटक हमारे मेहमान’... ‘आपकी पढ़ाई का कोई महत्व नहीं रहता जब दूसरे दिन कोई अनपढ़ आदमी आपका फेका हुआ कचरा उठाता है।’ ऐसे ही कुछ लिखे हुए दिख रहे हैं, क्षेत्र की दिवारों पर। करीब दो महीने पहले निगम की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अंर्तगत क्षेत्र की दीवरों पर वॉल पेंटिंग के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। ताकि लोग अपने घरों के साथ-साथ अपने क्षेत्र को भी साफ-सुधरा रह सके। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। इसके अलावा दीवरों पर कई तरह की कलाकृतियां भी बनाई गई। जिन्होंने इन बेजान दीवारों जीवित कर बोलने पर मजबूर कर दिया। जिसे देख हर राहगीर की निगाहे इन्हें निखार रही हैं। दिवारों पर चित्र के माध्यमों से कई तरह के संदेश भी दीए जा रहे हैं।
साफ दीवारों को दे नहीं होगी गंदगी
जयपुर नगर निगम की ओर से जयपुर के कई क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत दीवारों पर अलग-अलग रंगों से जयपुर आर्ट के चित्रों को सजाया गया है। जिससे दीवारे साफ और सुंदर दिखे और दीवारों के पास गंदगी नहीं हो। क्षेत्र को साफ सुथरा बनाने के लिए निगम ने यह जिम्मेदारी ली है।
जयपुर की छलक दिख रही दिवारों में
कई दीवारों पर जयपुर की छलक को भी दिखाने की कोशिश की गई है। तो वहीं कुछ बच्चों का पतंग उड़ाते हुए चित्र बनाकर लोगों को उनका बचपन याद दिलाने की कोशिश की गई हैं। एरिया की दीवारों पर अलग-अलग पेंटिंग्स की कई जिस वजह से वो एक-दूसरे अलग है, लेकिन सभी दीवारें एक संदेश दे रही है। वो है स्वच्छता का।
एनजीओ संग कि पेंटिंग्स
निगम के कर्मचारियों का कहना है कि निगम से कई एनजीओ की मदद से क्षेत्र के कई हिस्सों में पेटिंग्स करवाई हैं। तो वहीं निगम ने भी अपनी तरफ से भी आर्टिस्ट को बुलाकर भी पेंटिंग करवाई हैं। वहीं निगम की ओर से पेंटिंग करवाने पर कई एनजीओ ने निगम के साथ मिलकर निशुल्क दीवारों पर पेंटिंग कर स्वच्छता का संदेश दिया।
Published on:
07 Jun 2018 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
