6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction, 3-4 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, इन 4 संभाग में होगी हल्की बारिश

Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction है कि एक बार फिर से राजस्थान में Western Disturbance सक्रिय होगा। जिस वजह से राजस्थान के इन चार संभाग में हल्की बारिश होगी। Meteorological Department New Prediction

2 min read
Google source verification
weather_alert_7.jpg

Weather Alert

Weather Update : राजस्थान में दिसम्बर माह की शुरूआत हो गई है। मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। 2-3 तीन बारिश सूबे में बारिश थम गई थी। कोहरे और ठंड का कहर बढ़ गया है। मौसम विभाग के आज 1 दिसम्बर को आए नए Prediction में बताया गया है कि, राजस्थान में एक बार फिर से नया कमजोर Western Disturbance सक्रिय होगा। जिस वजह से राजस्थान के इन चार संभाग उदयपुर, अजमेर, कोटा व जयपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। आसमान पर इन दोनों दिन काले बादल छाए रहेंगे। जैसे ही मौसम में कुछ बदलाव होगा ये बादल बरसने से नहीं चूकेंगे। आगामी 2-3 दिन राज्य में कहीं-कहीं घना कोहरा व न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।



1 दिसंबर को राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम। तो मौसम विभाग के अनुसार 1 दिसंबर को बांसवाड़ा, प्रतापगढ झालावाड़, बारां, कोटा जिलों व आस-पास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटों में कोटा, जयपुर संभाग में छुटपुट हल्की बारिश हुई है। वहीं राजस्थान में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया मिला। सूबे में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री अलवर में दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें - Weather Update : शेखावाटी में अगले 24 घंटे में बढ़ेगी सर्दी, कोटा में 3 दिन में अभी और लुढ़केगा पारा, विजिबिलिटी घटी

तीन दिसंबर के बाद पारा 3 से 4 डिग्री तक गिरेगा

मौसम विज्ञानियों का मानना है कि प्रदेश में तीन दिसंबर के बाद सर्दी और रंगत में आएगी। 3 दिसंबर से तापमान में और गिरावट होगी। पारा तीन से चार डिग्री तक गिरेगा। झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र में तेज बारिश से ठिठुरन हो गई।

कहां कितना तापमान

जैसलमेर - 12.8
सीकर - 12.5
चित्तौड़गढ़ - 12.4
भीलवाड़ा - 12
अलवर - 12
फतेहपुर - 11
सिरोही - 9.7
माउंट आबू - 05 ।

यह भी पढ़ें - weather update e : मौसम विभाग का अलर्ट, 2 घंटे में इन 5 जिलों में होगी हल्की से मध्यम बारिश