
Today Weather: मौसम में आज से बदलाव देखने को मिला। सुबह से लेकर दोपहर तक आसमान में घने बादल छाए रहे और कई जगह हल्की बूंदाबांदी होने लगी। पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले तीन दिन तक बारिश के साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि के भी आसार है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 2 घंटे के लिए डबल अलर्ट जारी करते हुए, कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी (Orange Alert)
IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए करौली, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा और जयपुर मे मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और इन जिलों के आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना जताई है।
ऐसे में कमजोर संरचनाएं, कच्चे घरों, दीवारों, हल्की और ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं तो मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
इन जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert)
मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी औरअलवर जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
Published on:
01 Mar 2024 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
