26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

MGD में छठवीं कक्षा डे-बोर्डिंग की, फीस दोगुनी, अभिभावकों का प्रदर्शन

जयपुर। अप्रेल महीने के पहले ही दिन शनिवार को स्कूल और अभिभावकों के बीच विवाद सामने आए। स्कूलों में फीस और मनमानी के विरोध में प्रदर्शन हुए। शहर के एमजीडी स्कूल (MGD School) ने छठवीं कक्षा को नए सत्र से डे -बोर्डिंग कर दिया। इसी के साथ फीस भी दोगुनी हो गई। स्कूल के इस फैसले का अभिभावकों ने विरोध किया है।

Google source verification

जयपुर। अप्रेल महीने के पहले ही दिन शनिवार को स्कूल और अभिभावकों के बीच विवाद सामने आए। स्कूलों में फीस और मनमानी के विरोध में प्रदर्शन हुए। शहर के एमजीडी स्कूल (MGD) ने छठवीं कक्षा को नए सत्र से डे -बोर्डिंग कर दिया। इसी के साथ फीस भी दोगुनी हो गई। स्कूल के इस फैसले का अभिभावकों ने विरोध किया है। शनिवार को छठवीं कक्षा की करीब 100 से अधिक छात्राओं के साथ अभिभावकों ने स्कूल जाकर प्रदर्शन किया। छात्राओं ने रैली निकाली। इस दौरान स्कूल में पुलिस पहुंची। पुलिस ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन की वार्ता कराई। स्कूल ने फैसला बदलने से मना दिया।

सेफ्टी-सिक्योरिटी की गारंटी नहीं : अभिभावक
अभिभावकों का तर्क है कि छठवीं की छात्राओं की कक्षा को डे-बोर्डिंग में बदला है। स्कूल ने फीस भी बढ़ा दी। लेकिन सेफ्टी और सिक्योरिटी की व्यवस्था नहीं की। सुबह साढ़े छह बजे बच्ची स्कूल जाएंगी, जो शाम छह बजे तक आएगी। स्कूल जिम्मेदारी से भी पीछे हट रहा है। न टाइम कम कर रहा है न ही फीस। विकल्प भी नहीं दिया जा रहा।

स्कूल : अभिभावकों को पहले से ही सूचना थी
Maharani Gayatri Devi Girls School प्रिंसिपल अर्चना मनकोटिया का कहना है कि नया बदलाव नहीं है। पहले से ही प्लानिंग थी कि छठवीं कक्षा से डे-बोर्डिंग स्कूल करना है। इसकी सूचना अभिभावकों को हर साल देते आए हैं। छठवीं कक्षा को जब डे-बोर्डिंग कर दिया तो अभिभावक विरोध कर रहे हैं। सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी इसीलिए फीस भी बढ़ी है।