जयपुर में मीटिंग्स इंसेंटिव्स कॉन्फ्रेंस एग्जीबिशन सेंटर (एमआइसीईसी) विकसित किया जाएगा।
Jaipur News: जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) की तर्ज पर विद्याधर नगर में मीटिंग्स इंसेंटिव्स कॉन्फ्रेंस एग्जीबिशन सेंटर (एमआइसीईसी) विकसित किया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को जेडीए ने सेक्टर सात में 6318 वर्ग मीटर भूमि के आवंटन को मंजूरी दे दी। जेडीसी आंनदी की अध्यक्षता में भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण की बैठक हुई। इसमें बताया गया कि यह सेंटर जयपुर को एक प्रमुख व्यापार और पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने में सहायक होगा।
निजी खातेदारी की योजना पर्ल रिंगेलिया में 3300 वर्ग गज भूमि स्कूल निर्माण और 3800 वर्ग गज भूमि हॉस्पिटल निर्माण आवंटन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए जाने का निर्णय लिया गया।
-गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पास 2782 वर्ग मीटर भूमि पार्किंग के लिए निर्धारित की।
-नारायण सागर विस्तार में सुविधा क्षेत्र की 1669.22 वर्गगज भूमि पुलिस थाना नारायण विहार के प्रशासनिक एवं आवासीय भवनों के लिए आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
-ग्रेटर निगम को बॉयोमेडिकल वेस्टेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए ग्राम लांगडिय़ावास में 4 हेक्टेयर भूमि आवंटन को हरी झंडी दी।