
परीक्षा के दौरान भी मिलेगा Mid Day Meal, निदेशालय ने दिए निर्देश
परीक्षा के दौरान भी मिलेगा मिड डे मील, निदेशालय ने दिए निर्देश
पढ़ाई भी रहेगी जारी
जयपुर।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भले ही बोर्ड परीक्षाएं संचालित हो रही हो लेकिन स्कूली विद्यार्थियों को मिड डे मील से वंचित नहीं किया जाएगा। साथ ही अन्य कक्षाओं का भी संचालन होगा जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं हो और ना ही उन्हें लंबे समय के बाद एक बार फिर से मिलना शुरू हुए मिड डे मील से वंचित नहीं रहना पड़े।
शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि वर्तमान में प्रदेश के स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं साथ ही जल्द ही प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाणपत्र परीक्षा और सतत मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन होना है लेकिन इनके बीच विद्यार्थियों को मिड डे मील से वंचित नहीं किया जाए। गौरतलब है कि एक अप्रेल से स्कूलों के समय में बदलाव हुआ है। साथ ही बोर्ड परीक्षाएं भी चल रही हैं लेकिन इस वजह से विद्यार्थी मिड डे मील से वंचित ना हो इसलिए निदेशालय ने मिड डे मील को लेकर गाइडलाइन जारी की है।
निदेशालय ने निर्देश दिए हैं कि एेसे परीक्षा केंद्र जहां दो पारी में परीक्षा हो रही है या होनी है उन स्कूलों में पहली पारी की समाप्ति और दूसरी पारी की परीक्षा के प्रारंभ होने की बीच के समय में मिड डे मील दिया जाए और अन्य कक्षाओं की पढ़ाई जारी रखी जाए।
एेसे परीक्षा केंद्र जहां पर परीक्षा केवल दूसरी पारी में होनी है एेसे परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा वाले दिन कक्षाओं का संचालन और मिड डे मी सुबह ११ बजे से दोपहर एक बजे तक किया जाए।
वहीं शेष एेसे स्कूल और बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा वाले दिन के अलावा ग्रीष्मकालीन अवधि के मुताबिक कक्षाओं का संचालन हो साथ ही मिड डे मील भी वितरित किया जाए।
इनका कहना है
सर्दी और गर्मी के दौरान स्कूलों का समय अलग अलग होता है। वर्तमान में गर्मी का समय और स्कूलों के समय में बदलाव किया है। साथ ही बोर्ड परीक्षा भी चल रही है लेकिन इन वजहों से पहली से आठवीं के बच्चों को मिड डे मील से वंचित नहीं किया जाएगा। इस संबंध में सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं।
कानाराम, निदेशक,
माध्यमिक शिक्षा।
Published on:
02 Apr 2022 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
