जयपुर. हरियाली अमावस्या पर आज रवि पुष्य नक्षत्र के योग में नाहर सिंह भोमिया जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। आमागढ़ पहाड़ी की तलहटी घाट की गुणी में स्थित नाहर सिंह बाबा के मंदिर में महंत राजकुमार सैनी के सान्निध्य में सुबह दुग्धाभिषेक कर लहरिया की पोशाक धारण करवा कर फूलों से शृंगार किया गया। भक्तों ने बाबा के दरबार में सुखी जीवन जीने के लिए अर्जी लगाई। शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा। इसके अलावा नाहर गढ़ किला, पौंडरिक उद्यान, लाडलीजी का खुर्रा स्थित नाहर सिंह बाबा के स्थानों पर भी भक्त धोक लगाने पहुंच रहे हैं।