scriptMillets Year: Government of India will issue a special 100 rupee coin | International Millets Year: भारत सरकार जारी करेगी 100 रुपए का स्पेशल सिक्का | Patrika News

International Millets Year: भारत सरकार जारी करेगी 100 रुपए का स्पेशल सिक्का

locationजयपुरPublished: Feb 20, 2023 09:25:38 am

Submitted by:

Amit Purohit

मोटे अनाज के महत्व को देखते हुए सरकार इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलट्स 2023 पर एक विशेष सिक्का जारी कर रही है।

international_year_of_millets.jpg
अंतराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष (International Year of Millets- IYM) को यादगार बनाने के मकसद से भारत सरकार 100 रुपए का खास स्मारक सिक्का जारी करेगी। सिक्कों और करेंसी नोटो का कलेक्शन व स्टडी करने वाले बीकानेर के मुद्राशस्त्री सुधीर लुणावत के अनुसार इस सिक्के के एक तरफ अंतराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष का अधिकृत लोगो होगा जिसके ऊपर हिंदी तथा नीचे अंग्रेजी में अंतराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 लिखा होगा। सिक्के के दूसरे भाग पर अशोक स्तम्भ के नीचे रुपए के चिन्ह के साथ 100 लिखा होगा जिसके दाएं तथा बाएं भारत लिखा होगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.