23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पकड़ा गया करोड़पति इंजीनियर, आरोपी के 7 ठिकानों पर एक साथ सर्च, मिली 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति

एसीबी का प्रदेशभर में आरोपी के 7 ठिकानों पर एक साथ सर्च, 1.80 करोड़ रुपए की एफडी भी मिली, लॉकर खोलना शेष, जयपुर एसीबी मुख्यालय की टीम गिरफ्तार कर शुक्रवार देर रात तक आरोपी को लेकर लौटी

2 min read
Google source verification
पकड़ा गया करोड़पति इंजीनियर, आरोपी के 7 ठिकानों पर एक साथ सर्च, मिली 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति

पकड़ा गया करोड़पति इंजीनियर, आरोपी के 7 ठिकानों पर एक साथ सर्च, मिली 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति

मुकेश शर्मा / जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर मुख्यालय की टीम ने खान विभाग उदयपुर में डीएमजी के तकनीकी सहायक इंजीनियर दिवान सिंह देवड़ा को गिरफ्तार किया है। एसीबी तीन माह पहले ही आरोपी को जयपुर में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लेती, लेकिन व्यवस्था में कुछ सुराग होने पर आरोपी को खान विभाग ने ट्रेप से पहले ही एपीओ कर दिया था। इसके चलते एसीबी आरोपी को ट्रेप नहीं कर सकी। बाद में खान विभाग ने आरोपी देवड़ा को बहाल कर उदयपुर तबादला कर दिया था।

एसीबी के डीजी आलोक त्रिपाठी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ गुरुवार शाम को ही एक ट्रेप और दूसरा आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया गया। आईजी दिनेश एमएन के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह 6 बजे से आरोपी के जयपुर सहित सात ठिकानों पर एसीबी ने सर्च किया। सर्च में एसीबी को आरोपी, उसकी पत्नी, पिता और भाई के नाम 100 करोड़ रुपए से अधिक की सम्पत्तियां मिली है। इनके अलावा 1.80 करोड़ रुपए की एफडी और एक बैंक लॉकर की जानकारी मिली है। जयपुर मुख्यालय के एएसपी पृथ्वीराज मीणा ने ट्रेप के मामले में आरोपी को उदयपुर में गिरफ्तार किया और उसे जयपुर लेकर रवाना हो गए। शुक्रवार देर रात तक आरोपी को जयपुर लाने की संभावना जताई गई है।

वेरिफिकेशन में एक लाख लिए, हर माह बंधी के तीन लाख

एसीबी के डीजी त्रिपाठी ने बताया कि करीब तीन माह पहले आरोपी देवान सिंह देवड़ा जयपुर खान विभाग में सीनियर माइनिंग इंजीनियर पद पर कार्यरत था। उसी दौरान एक परिवादी ने एसीबी में शिकायत की। परिवादी ने बताया कि इसी वर्ष उसके खिलाफ खान विभाग ने 319 नंबर का मुकदमा दर्ज किया है। इसके बदले में आरोपी देवड़ा 7.50 लाख रुपए रिकवरी के साथ 1.50 लाख रुपए रिश्वत मांग रहा है। रिश्वत के अलावा 3 लाख रुपए हर माह बंधी देने के लिए धमका रहा है। आरोपी देवड़ा को 50 हजार रुपए दे दिए। लेकिन वह और रुपए मांग रहा है। एसीबी ने सत्यापन करवाया, तब आरोपी देवड़ा ने 1 लाख रुपए रिश्वत के और ले लिए। जबकि बंधी के तीन लाख रुपए की और मांग कर रहा था। लेकिन आरोपी ट्रेप से पहले एपीओ हो गया। आइजी दिनेश एमएन ने बताया कि एसीबी आरोपी का वेरिफिकेशन कर रही थी, इसी दौरान एसीबी मुख्यालय में और तीन पीडि़त आरोपी के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे थे।