
गहलोत सरकार के साढ़े 3 साल के शासन काल में जनप्रतिनिधियों और नौकरशाहों के बीच टकराव की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। सरकार के कई मंत्रियों-विधायक भी नौकरशाही के हावी होने के आरोप लगा चुके हैं। वही नौकरशाही को लेकर अब राज्यमंत्री अशोक चांदना का भी बड़ा बयान सामने आया है। अशोक चांदना ने कहा कि नौकरशाहों और जनप्रतिनिधियों के बीच टकराव कभी भी रुकने वाला नहीं है, जनप्रतिनिधियों और नौकरशाहों के बीच पहली बार टकराव नहीं हो रहा है इससे पहले भी टकराव होते आए हैं। अशोक चांदना के बयान से साफ है कि जनप्रतिनिधियों और नौकरशाहों के बीच टकराव ही घटनाएं आगे भी देखने को मिलेंगी।
चांदना ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों और नौकरशाहों के बीच टकराव का मामला कोई नया नहीं है। टकराव पहले भी होता आया है और आगे भी जारी रहेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आज टकराव रुक गया हैतो आगे टकराव नहीं होगा। मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि किसी भी पॉलिसी को ब्यूरोक्रेट अलग नजरिए से देखते हैं और जनप्रतिनिधि उसे जनता की हजरत देखते हैं। जनप्रतिनिधि जनता से जुड़े मुद्दे उठाते हैं इसलिए टकराव होता है। अगर कल कोई नया मुद्दा आएगा तो फिर जनप्रतिनिधियों और नौकरशाहों के बीच टकराव होगा इसलिए टकराव कभी रुकने वाला नहीं है।
मैंने केवल एक नौकरशाह का मामला उठाया था
वही आईएएस अधिकारी कुलदीप राका पर सवाल खड़े करने को लेकर मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि मैंने केवल एक आईएएस अधिकारी का मामला उठाया था, और उसका निस्तारण भी हो चुका है।
30 जुलाई को मुख्यमंत्री देंगे बूंदी को सौगात मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि 30 जुलाई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बूंदी जिले के दौरे पर आ रहे हैं जहां वे कई विभागों से जुड़ी सौगात बूंदी जिले को देंगे। कई मंत्री भी उस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बूंदी जिले के तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता मुख्यमंत्री का इस्तकबाल करने के लिए बेताब हैं।
Published on:
25 Jul 2022 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Rajasthan: फायरमैन भर्ती परीक्षा में घोटाला…फर्जी दस्तावेज से सहायक अग्निशमन अफसर बनी महिला गिरफ्तार

