
Video: राजस्थान में भी बजरंग दल पर करेंगे बैन, गहलोत सरकार के मंत्री ने दिए संकेत
जयपुर। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने हिंदूवादी संगठन बजरंग दल को प्रतिबंध करने का वादा करने से देश में सियासत छिड़ी है। ऐसी ही सियासत अब राजस्थान में भी दिखने लगी है। यहां कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने भी बजरंग दल पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कर्नाटक और राजस्थान अलग नहीं हैं, भगवान श्री राम का नाम लेकर अपराध करने करने की इजाजत यहां पर नहीं दी जाएगी और ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत में मेघवाल ने कहा कि बजरंग दल वाले धर्म के नाम पर मॉब लिंचिंग करते हैं। ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं होगी। राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव में बजरंग दल को बैन के सवाल पर मेघवाल ने कहा कि इस पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक होगी, जिसमें विचार विमर्श के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि बजरंग दल में अपराधिक छवि के लोगों को भर्ती किया जाता है। इनका रिकॉर्ड निकाला जाए तो इन पर गंभीर मामले दर्ज हैं। आज सैंवाधानिक संस्थाओं पर कब्जे कर लिया है। हर जगह आरएसएस के लोगों को बैठाया जा रहा है।
मेघवाल ने कहा कि हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं। धर्म के नाम पर जो गुंडागर्दी करते हैं उनके खिलाफ है। गौरतलब है कि कर्नाटक कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया गया था।
संघ पर सरदार पटेल ने लगाया था बैन
गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि आरएसएस और बजरंग दल के लोगों का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी, इसके बाद सरदार पटेल ने आरएसएस पर बैन लगा दिया था।
Published on:
03 May 2023 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
