19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा पर खाचरियावास का निशाना, ईडी से जो कार्रवाई करवानी है वो चालू करो

- सांसद किरोड़ी मीणा ने डीओआईटी मामले में की थी ईडी से जांच की मांग

2 min read
Google source verification
pratap_singh_99999_1.jpg

जयपुर। सचिवालय के नजदीक डीओआईटी भवन की आलमारी में 2 करोड़ से ज्यादा नकद और एक किलो सोना मिलने के बाद विपक्ष गहलोत सरकार पर हमलावर है। प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने सरकार पर घोटाले के आरोप लगाते हुए इस मामले की ईडी से जांच की मांग की है। बीजेपी की इस मांग पर अब कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का भी बयान सामने आया। खाचरियावास ने कहा कि ईडी की राजस्थान में एंट्री हो चुकी है, इसलिए भाजपा को ईडी से जो भी कार्रवाई करवानी है वो चालू करें, जिससे स्थितियां स्पष्ट हो सकें।


खाचरियावास ने मंगलवार को सचिवालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि सांसद किरोड़ी मीणा ईडी की जांच के लिए मुख्यमंत्री गहलोत को चिट्ठी लिख रहे हैं लेकिन सीएम को चिट्ठी लिखने से ईडी नहीं आती है, बल्कि जहां- जहां भी चुनाव होते हैं वहां पर ईडी-सीबीआई और इनकम टैक्स अपने आप पहुंच जाते हैं। केंद्र में भाजपा की सरकार है, मुख्यमंत्री की बजाए केंद्र सरकार से ईडी की मांग करनी चाहिए।

बीजेपी के घेराव पर भी उठाए सवाल
मंत्री प्रताप सिंह ने प्रदेश बीजेपी की ओर से 7 जून को सचिवालय घेराव की घोषणा पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि बीजेपी को सचिवालय का नहीं बल्कि अपने ही मुख्यालय का घेराव करना चाहिए। कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाली बीजेपी को देखना चाहिए कि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तो उनके यहां है। बीजेपी के नेता केवल भाषणबाजी करते हैं।

प्रधानमंत्री ने लोगों को अच्छे दिन और 15 लाख रुपए खाते में आने के सपने दिखाकर उनके वोट लिए फिर सत्ता में आते ही 500 और 1000 रुपए के नोट बंद किए और अब 2000 का नोट बंद कर रहे हैं। दरअसल इसके पीछे प्रमुख वजह देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से लोगों का ध्यान हटाना है, लेकिन जनता अब भाजपा के झांसे में आने वाली नहीं है।