13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव प्रचार के लिए यूपी पहुंचे मंत्री खाचरियावास, रास्ते में जगह-जगह हुआ स्वागत

खाचरियावास का आरोप, झूठ और षड़यंत्र की राजनीति करते हैं भाजपा के नेता

2 min read
Google source verification
pratap singh

pratap singh

जयपुर। प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास गुरूवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार के लिए पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस विधायक रफीक खान भी प्रचार के लिए अलीगढ़ पहुंचे। इस दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह और विधायक रफीक खान का जयपुर से निकलते ही दौसा बॉर्डर जटवाड़ा पर साफा पहनाकर और फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और दौसा,मानपुर, सिकंदरा, बालाजी मोड़ और महुआ में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

इस दौरान खाचरियावास और रफीक खान को क्षत्रिय समाज के नागरिकों ने साफे, माला एवं तलवार भेंट कर उनका स्वागत किया। खाचरियावास ने महवा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जन कल्याण और विकास हमारी सरकार का मुख्य आधार है, इसी रास्ते पर चल कर हमने राजस्थान में चहुं विकास खुशहाली का माहौल बनाया है।


प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग झूठ और षड्यंत्र की राजनीति कर रहे हैं, भाजपा के नेता दिल्ली में बैठकर प्रदेश के नेताओं को बुलाकर षडयंत्र पूर्वक कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं लेकिन केंद्र के बजट ने भाजपा का असली चाल चरित्र चेहरा जनता के सामने ला दिया है। केंद्र का बजट पूरी तरह से जनविरोधी है एवं फेल हो गया और आम आदमी दुखी और परेशान है, जनता के सपने टूट गए हैं।


खाचरियावास ने कहा कि केंद्र के बजट ने यह साबित कर दिया कि देश की जनता के दुख दर्द और परेशानी महंगाई बेरोजगारी से केंद्र की मोदी सरकार को कोई सरोकार नहीं है। इस बजट से केंद्र सरकार ने देश की जनता के पीठ में खंजर मारा है और अब केंद्र सरकार के जुल्म जनता स्वीकार नहीं करेगी।

जनता के आक्रोश का भाजपा को खामियाजा भुगतना पड़ेगा।राजस्थान से 25 सांसद भाजपा के जीत कर गए लेकिन आज तक प्रदेश की जनता के पक्ष में एक शब्द नहीं बोले और राजस्थान को केंद्र के बजट में एक पैसा भी 25 सांसद मिलकर नहीं दिलवा पाए।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग