मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि छात्र राजनीति से निकले युवाओं को इस पर ध्यान देना चाहिए जो गलती करे उसे खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एनएसयूआई की हार पर कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय हो या जोधपुर विश्वविद्यालय हो, या कोई अन्य विश्वविद्यालयों जहां भी निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। वो सब कांग्रेस विचारधारा के लोग हैं, टिकट वितरण में कहीं गलती हो सकती है लेकिन अधिकांश जगह कांग्रेस विचारधारा के लोग चुनाव जीते हैं। बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है।