24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री जी सुनो, पीजी कक्षाएं नहीं होने से छात्राएं कर लेती हैं शादी

छात्रसंघ अध्यक्ष सुमन गुर्जर ने कहा कि मंत्री जी, छह हजार छात्राओं की आवाज को सुनिए। जीडी कॉलेज में कई विषयों की पीजी कक्षाएं नहीं होने से 80 प्रतिशत छात्राओं की शादी हो जाती है।

2 min read
Google source verification
जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय गौरी देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में छात्रसंघ अध्यक्ष सुमन गुर्जर ने कहा कि मंत्री जी, छह हजार छात्राओं की आवाज को सुनिए। जीडी कॉलेज में कई विषयों की पीजी कक्षाएं नहीं होने से 80 प्रतिशत छात्राओं की शादी हो जाती है।

यदि पीजी विषय खुले तो वे अगली कक्षा में पढ़कर अपना भविष्य बना सकती हैं। इस कॉलेज में ग्रामीण क्षेत्रों से छात्राएं पढऩे आती हैं जो स्नातक के बाद आगे नहीं पढ़ पाती।

सुमन ने कॉलेज में पीजी कक्षाएं प्रारम्भ करने तथा पुस्तकालय अध्ययन में डिग्री कोर्स प्रारम्भ करने की मांग को जोरदार तरीके से रखा।

राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने छात्राओं की इस मांग पर मुख्यमंत्री से वार्ता कर आगामी बजट में इसकी घोषणा करने तथा झांसी की रानी की मूर्ति लगाने की अनुमति देने का आश्वासन दिया।

मंत्री ने छात्राओं की इस मांग को स्पष्ट तौर पर पूरा नहीं किया, लेकिन पीडी फंड में रखे 2 करोड़ रुपए और 70 लाख रुपए के विकास शुल्क को काम में लेने की अनुमति देने की घोषणा की।

छात्रसंघ अध्यक्ष ने सभी अतिथियों के सामने भी कई मांगें रखी जिनमें से इनवर्टर, हास्टल में गेस्ट रूम बनाने व वाटर कूलर सहित हट बनाने की मांग पूरी हो गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष सुमन गुर्जर, उपाध्यक्ष अंजली शर्मा, क्रीड़ा सचिव निशा सैनी, सांस्कृतिक सचिव योगिता शर्मा, महासचिव आरती मीणा ने अतिथियों का स्वागत किया।

प्राचार्य ज्योति सिन्हा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन लता शर्मा ने किया। उप प्राचार्य ओपी महावर ने आभार जताया। छात्रा चित्रा सिंह, प्रीति, दिव्या, पुष्पा, रजनी, बबीता, नेहा, वीक्षा को सम्मानित किया गया।

जेएनयू का मामला छाया रहा

जेएनयू में की छात्र राजनीति का मामला भी समारोह में छाया रहा। एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य अंजलि चौहान ने आरोप लगाया कि जेएनयू में कई विद्यार्थी राष्ट्र विरोधी काम कर रहे हैं। उच्च शिक्षा मंत्री सर्राफ ने कहा कि जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगए गए। विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने भी मामला उठाया।

गीत में मां सरस्वती के 100 नाम बताए

छात्राओं ने इस अवसर पर मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की जिसमें उनके 100 नाम बताए। इसकी प्रस्तुति गीता, श्यामा, श्वेता, राधा, पूजा, शीतल ने दी।

समय से पूर्व आए मंत्री

सराफ का कार्यक्रम शाम 4 बजे निर्धारित था लेकिन मंत्री साढ़े 3 बजे ही कॉलेज पहुंच गए। एेसे में उन्हें 15 मिनट तक कॉलेज के बारे में बताया गया। तब तक काफी संख्या में लोग आ चुके थे।

राजर्षि भर्तृहरि की मूर्ति लगेगी

सर्राफ ने कहा कि छात्रसंघ कार्यकारिणी को सकारात्मक कार्य भी करने चाहिए। मत्स्य विश्वविद्यालय में राजर्षि भर्तृहरि की मूर्ति लगाई जाएगी और उन पर रिसर्च किया जाएगा।

विधायक बनवारी लाल सिंघल ने कहा कि कॉलेज में ऑडिटोरियम समय की आवश्यकता है। इसके लिए सभी विधायकों का सहयोग लेना चाहिए। वे भी मदद करेंगे। वे कॉलेज में रानी की झांसी की मूर्ति लगाने की घोषणा कर चुके हैं जिसके लिए अनुमति आयुक्तालय से आनी है।

विधायक आहूजा ने कॉलेज के हॉस्टल में गेस्ट रूम बनवाने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि उप प्रधान श्रीकृष्ण गुप्ता ने अलवर के विद्यार्थियों से जेएनयू में प्रवेश लेने का आह्वान किया। सनराइज विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. वी. के. अग्रवाल ने कॉलेज में वाटर कूलर हट बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि वर्तमान में बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे आ रही हैं।