जयपुर। राजधानी जयपुर के कई हिस्सों में रविवार को बारिश का दौर जारी है। रविवार सुबह नंदपुरी अंडरपास में बारिश से पानी भर गया। इस दौरान मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी की अडंरपास में कार पानी में डूब गई। बता दें, यह कार मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल चला रही थी। निहारिका जोरवाल राजस्थान विश्वविद्यालय छ़ात्रसंघ अध्यक्ष पद की उम्मीदवार है। मौके पर लोगों ने कार को डूबते देखा तो उन्होंने निहारिका को कार से बाहर निकाल लिया। जिसकी वजह से निहारिका की जान बच गई।