29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री ने किया शाला दर्पण पोर्टल का उद्घाटन

संस्कृत शिक्षा के हर स्कूल विद्यालय में 50 प्रतिशत से अधिक पदों को भरा जाना किया जाएगा सुनिश्चित

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Oct 21, 2020

संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री ने किया शाला दर्पण पोर्टल का उद्घाटन

संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री ने किया शाला दर्पण पोर्टल का उद्घाटन

संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग ने बुधवार को शाला दर्पण पोर्टल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संस्कृत शिक्षा के हर स्कूल में 50 प्रतिशत से अधिक पदों को भरा जाना सुनिश्चित किया जाएगा। उनका कहना था कि इस पोर्टल के माध्यम से संस्कृत शिक्षा के कार्य सुविधा जनक एवं त्वरित गति से होंगे। पोर्टल में संस्कृत शिक्षा की सूचनाओं का ऑनलाइन अपडेशन उपलब्ध होगा। उन्होंने सलाह दी कि इस पोर्टल से देववाणी एप को भी जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि अभी विभाग में आरपीएससी से चयनित 588 अभ्यर्थियों को कल ही वरिष्ठ अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति दी गई है। विभाग में लम्बे समय से लम्बित डीपीसी को सम्पादित करवाया गया है। संस्कृत शिक्षा में नवाचारों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

संस्कृत शिक्षा सचिव सुचि शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि संस्कृत शिक्षा में शाला दर्पण संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग के अथक प्रयासों और विजन का ही सुपरिणाम है। उन्होंने कहा कि यह वि भाग के कार्यों में दक्षता लाएगा। विभाग के डेटा सिंगल क्लिक पर उपलब्ध होंगे। शाला दर्पण विजिलेंस और सुपरविजन में सहायक सिद्ध होगा।
गौरतलब है कि संस्कृत शिक्षा विभाग के अधीन समस्त राजकीय संस्कृत विद्यालयों का सामान्य शिक्षा के अनुरूप नॉडल केन्द्र अनुसार विद्यालयों को मेपिंग करवा दिया गया है। संस्कृत शिक्षा विभाग के स्कूल विंग में कार्यरत लगभग 7300 कार्मिकों शिक्षकों के डेटा का शाला दर्पण पोर्टल पर संग्रहण करवा लिया गया है।
पोर्टल पर सभी विद्यार्थियों की कक्षा, वर्गवार डाटा लिया गया है एवं तत्संबंधित रिपॉर्ट पॉर्टल पर उपलब्ध करवा दी गई है। प्रवेश, टीसी, क्रमोन्नति प्रमाण पत्र जैसे कार्य ऑनलाइन पॉर्टल से ही किए जा रहे हैं। शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन प्रविष्ट किए गए डेटा के आधार पर लगभग 4000 तृतीय श्रेणी शिक्षक जो कि 2017 से पूर्व नियुक्त हैं, का विभागीय नियमानुसार लेवल व विषय निर्धारित कर दिए गए हैं। इनकी आज से ही यथा स्थिति विद्यालयवार प्रदर्शित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
सामान्य शिक्षा विभाग के अनुरूप पिछले 5 साल से विलम्ब चल रहे पॉर्टल संबंधित मुख्य कार्य को विभाग द्वारा लगभग 1 वर्ष में पूर्ण कर दिया गया है एवं शेष कार्य अर्थात विभिन्न मॉड्यूल भी निरंतर संपादित करवाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि समस्त जानकारी ऑनलाइन यथा समय अपडेट रहें। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा अनुसार संस्कृत शिक्षा विभाग में स्टाफ विण्डो शुरू करने के लिए कार्मिकों शिक्षकों की ऑनलाइन रिलीविंग,जॉइनिंग सहित आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग