
pratap singh
जयपुर। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एक बार फिर विवादों में है। दरअसल प्रताप सिंह खाचरियावास का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे नगर निगम के अफसर के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में खाचरियावास कह रहे हैं कि किसी गरीब का पानी बंद नहीं होगा मैं उसे भगा दूंगा चाहे कोई कितना ही बड़ा अफसर हो। वायरल वीडियो में प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कोई होगा कमलेश जी, गरीब का पानी बंद नहीं होगा मैं भगा दूंगा कोई कितना ही बड़ा अधिकारी क्यों न हो, मैं फिर कह रहा हूं।
दरअसल हेरिटेज नगर निगम की पशु प्रबंधन शाखा अवैध पशु डेयरी मालिकों को नोटिस जारी कर रही है। नोटिस में दी गई इस समय अवधि पूरी होने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए बिजली और पानी के कनेक्शन काटे जा रहे हैं,जिसकी शिकायत लेकर नाराज लोग परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर पहुंचे थे, जिसके बाद प्रताप सिंह खाचरियावास ने निगम अधिकारियों के खिलाफ अपशब्द कहे।
Published on:
10 Aug 2021 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
