26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

80 फीसदी विधायक पायलट के साथ ना हो तो मुख्यमंत्री पद का दावा छोड़ देंगे

सीएम अशोक गहलोत की ओर से सचिन पायलट को गद्दार कहने के बाद सियासी पारा चरम पर है। पायलट कैंप के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने बड़ा बयान दिया है। गुढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भले ही कोई बयान दें, लेकिन अगर कांग्रेस आलाकमान विधायक दल की बैठक बुलाता है और उसमें पायलट के साथ 80 फीसदी विधायक नहीं होते हैं तो हम मुख्यमंत्री पद से अपना दावा छोड़ देंगे।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Nov 24, 2022

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत की ओर से सचिन पायलट को गद्दार कहने के बाद सियासी पारा चरम पर है। पायलट कैंप के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने बड़ा बयान दिया है। गुढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भले ही कोई बयान दें, लेकिन अगर कांग्रेस आलाकमान विधायक दल की बैठक बुलाता है और उसमें पायलट के साथ 80 फीसदी विधायक नहीं होते हैं तो हम मुख्यमंत्री पद से अपना दावा छोड़ देंगे। गुढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायकों की वन टू वन मीटिंग और सीएलपी की बैठक से क्यों घबरा रहे हैं। आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिन विधायकों पर 10-10 करोड़ रुपए लेने के आरोप लगा रहे हैं तो फिर उन्होंने क्या सोच कर उनमें से 5 विधायकों को अपनी कैबिनेट में मंत्री पद देकर बैठा रखा है।