जयपुर। सफाईकर्मियों की हड़ताल (sweepers strike) मंगलवार को दोपहर बाद जलदाय मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) के आश्वासन के बाद खत्म हो गई। सफाईकर्मी भर्ती (sweeper recruitment) की संशोधित विज्ञप्ति (amended release) निकालने से लेकर अन्य मांगों पर सहमति (agree on demands) बन गई और शाम को सफाईकर्मी काम पर लौट आए।
इससे पहले सुबह से ही सभी सफाईकर्मी हड़ताल पर रहे। घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था भी प्रभावित हुई। सिविल लाइन्स, हवामहल-आमेर और किशनपोल जोन में सफाईकर्मियों के समर्थन में कुछ हूपर नहीं निकले। इसके अलावा रात को सडक़ पर आने वाला कचरा सुबह नहीं उठने से जगह-जगह ढेर लग गए।
मंत्री ने मांगा नौ तक का समय
सफाईकर्मियों को संबोधित करते हुए मंत्री जोशी ने कहा कि सफाईकर्मी भर्ती की पत्रावली पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। नौ जून तक का आप सरकार को समय दीजिए। इससे पहले संशोधित विज्ञप्ति जारी होगी। सभा के बाद सहमति पत्र पर डीएलबी डायेरक्टर हृदेश शर्मा, संघ अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया, स्वायत्त शासन विभाग के उप निदेशक (प्रशासन) नरेंद्र कुमार वर्मा ने हस्ताक्षर किए।