संघ को गाली देने पर भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि संघ पर इस प्रकार के आरोप बेबुनियाद है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने मंत्रिमंडल में दो से तीन मंत्री इसी काम के लिए पाल रखे हैं। ये मंत्री दिन-रात भाजपा और आरएसएस को गालियां बकते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के संरक्षण में ही रीट का पेपर ना केवल चोरी हुआ बल्कि उसकी नीलामी भी हुई है। उन्होंने कहा कि रीट का मुद्दा प्रदेश के लाखों बेरोजगारों से जुड़ा मुद्दा है। जिसे भाजपा सड़क और सदन में उठाकर युवाओं का हक मांगा है। गहलोत सरकार के कार्यकाल में जिस प्रकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है उसे कभी भी भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी।