
ashok gehlot
जयपुर। राज्य की गहलोत सरकार के कार्यकाल की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर जहां राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हजारों करोड़ के विकास कार्यों का 2 दिन लोकार्पण और शिलान्यास किया तो वहीं अब आज से गहलोत सरकार के मंत्री भी जिलों के दौरे पर हैं, जहां मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में गहलोत सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगे और चार दिवसीय प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करके आमजन को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे।
गहलोत सरकार के तमाम मंत्री देर रात ही अपने प्रभार वाले जिलों में पहुंच गए थे, जहां वे 2 दिन जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठकर करेंगे और सरकार के जन घोषणा पत्र में किए गए वादे, क्रियान्विति और अन्य विभागवार जिलों में हो रहे कामकाज की समीक्षा भी करेंगे। मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद यह दूसरा मौका है जब गहलोत सरकार के तमाम मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में पहुंचे हैं।
3 साल में 70 फ़ीसदी वादे पूरे करने का दावा
इधर गहलोत सरकार की ओर से 3 साल के कार्यकाल के दौरान जन घोषणा पत्र के 70 फ़ीसदी वादों के पूरे करने का दावा किया जा रहा है। सरकार के तमाम मंत्रियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने प्रभार वाले जिलों के दौरे के दौरान जन घोषणा पत्र के 70 फ़ीसदी वादों को पूरा करने के बारे में आमजन के साथ-साथ मीडिया में भी प्रमुखता से इस बात को रखें।
जिला मुख्यालय पर लगाई गई प्रदर्शनी
वही आज तमाम जिलों में सरकार के 3 साल के कामकाज व उपलब्धियों को लेकर सभी जिला मुख्यालयों पर कामकाज की प्रदर्शनी लगाई गई है। दोपहर 12 बजे तमाम मंत्री अपने-अपने जिलों में प्रदर्शनी का उद्घाटन कर उसका अवलोकन करेंगे और अधिकारियों को निर्देश भी देंगे कि वह सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को भी गांव ढाणियों तक पहुंचाएं।
गौरतलब है कि सरकार के 3 साल पूरे होने के मौके पर 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जवाहर कला केंद्र में सभी विभागों की चार दिवसीय प्रदर्शनियों का उद्घाटन कर उनका अवलोकन किया था और आमजन से भी अपील की थी कि वे प्रदर्शनी में आकर सरकार के कामों का जायजा ले सकते हैं।
Published on:
20 Dec 2021 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
