
शादी का झांसा देकर छात्रा के साथ दुराचार
जयपुर। राजस्थान में छोटी उम्र की बच्चियों और किशोरियों के साथ बलात्कार के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। गुजरे चौबीस घंटे में जयपुर और सीकर से दो मामले सामने आए हैं। सीकर में आठवीं की एक छात्रा का अपहरण कर दो युवकों ने गैंगरेप किया। वहीं जयपुर में एक किशोरी के साथ यौन शोषण किया गया। दोनों मामले पुलिस थाने में दर्ज कराए गए हैं। दोनों ही मामलों में आरोपियों की तलाश जारी है।
बस से उतारा और अपनी बाइक पर ले गए
सीकर के नीमकाथाना इलाके में रहने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा बीती शाम अपने पिता के लिए दवा लेकर घर लौट रही थी। बस से आ रही छात्रा को गावडी के नजदीक दो युवकों ने बस से उतारा और अपनी बाइक पर ले गए।
बकरियां चरा रहे किशोरों ने छात्रा की चीख सुनी
छात्रा ने विरोध किया, लेकिन जब तक लोग इस विरोध को समझ पाते इससे पहले ही दोनों युवक छात्रा को लेकर फरार हो गए। गांव से करीब तीन से चार किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर दोनों ने छात्रा के साथ रेप किया। इसी दौरान वहां बकरियां चरा रहे किशोरों ने छात्रा की चीख सुनी और दोनों युवकों को वहां से भगाया। बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्रा का आज मेडिकल कराया जा गया है।
नाबालिग का किया यौन शोषण
वहीं जयपुर के झालाना इलाके में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी ने क्षेत्र में ही रहने वाले अखिलेश कुमार के खिलाफ यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। मामला मालवीय नगर थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि किशोरी की उम्र करीब बारह-तेरह साल है। उसे पास ही रहने वाले युवक ने झांसा दिया और कई बार उसका यौन शोषण किया। किशोरी का मेडिकल कराया गया है। अखिलेश की तलाश की जा रही है।
Published on:
27 Sept 2017 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
