16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैशन में फिर लौटकर आया मिरर वर्क का ट्रेंड्स,इस तरह की डिजाइन हैं ट्रेंड में

फैशनेबल कपड़ों के मामले में लोगों की पसंद दिनों-दिन बदलती रहती है लेकिन इसी बदलते फैशन में कुछ ट्रेंड्स लौटकर भी आते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Feb 16, 2018

mirror work trend

टोंक रोड. फैशनेबल कपड़ों के मामले में लोगों की पसंद दिनों-दिन बदलती रहती है लेकिन इसी बदलते फैशन में कुछ ट्रेंड्स लौटकर भी आते हैं। इन दिनों कपड़ों से लेकर ऐसेसरीज तक में मिरर वर्क का ट्रेंड काफी लुभा रहा है। खासकर महिलाएं और युवतियां मिरर वर्क को ही प्रॉयोरिटी दे रही है। मिरर वर्क अब सिर्फ कपड़ों या एसेसरीज तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि यह फुटवियर और पर्स की भी शोभा बढ़ा रहा है। अभी शादियों के सीजन में सिंपल कुर्ती से लेकर लहंगे में मिरर वर्ग का खूब फैशन देखने को मिल रहा है।

इंडोवेस्टर्न स्टाइल के साथ कैजुअल और पार्टी वियर लुक...........
मिरर वर्क का चलन काफ ी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इससे तैयार किए गए कपड़े, एसेसरीज, फुटवियर और पर्स लोगों की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। मिरर वर्क के आउटफि ट्स की सबसे अच्छी बात यह है कि यह इंडियन वियर इंडोवेस्टर्न स्टाइल के साथ कैजुअल और पार्टीवियर लुक के लिए भी परफेक्ट है।

कलरफुल धागों के साथ मिरर भी.........
मिरर वर्क वाले आउटफिट्स हैंडमेड होते हैं। ज्यादाकर लड़कियां खुद को डिफरेंट दिखाने के लिए अपने कपड़ों पर गोल, चौकोर और तिकोने जैसे अलग-अलग शेप वाले मिरर के अलावा बटन साइज और कई बड़े साइज के मिरर को लगवा रही है। इसके अलावा शॉर्ट कुर्तियों से लेकर लहंगा चोली तक में कलरफु ल धागों के साथ मिरर्स को इस्तेमाल किया जा रहा है।

खास ओकेजन से पार्टी तक फेमस....
फै शन डिजाइनर माही ने बताया कि महिला और गल्र्स मिरर वर्क से तैयार किए गए दुपट्टे और लहंगे को काफी पसंद कर रही है। खास ओकेजन से लेकर पार्टी तक में ऐसी साडिय़ां अट्रैक्शन का केन्द्र बन रही हैं वहीं युवतियों को मिरर वर्क वाले लहंगे खूब लुभा रहे हैं।

रंग-बिरंगे धागों से निखरते कपड़े....
मिरर वर्क की हमेशा से ही खासियत रही है कि इसमें कांच को कपड़े पर चिपकाया नहीं जाता बल्कि रंग बिरंगे धागों से टांका जाता है। लहंगे, चोली और दुपट्टे पर जब अलग-अलग शेप के रंग-बिरंगे सुंदर मिरर टांके जाते हैं, जिससे कपड़ों को बहुत सुंदर लुक मिलता है। मिरर वर्क वाली साड़ी को शादी पार्टी में पहनने के साथ साथ ही हल्के रंग की ब्लाउज के साथ भी कैजुअल आउटिंग के लिए भी पहना जा रहा है।

यूनिक के साथ साथ क्रिएटिव.......
हैंडमेंड क्राफ्ट का ऑनलाइन काम करने वाली अंजना अग्रवाल ने बताया कि घरों में मिरर वर्क से बने हैंडमेंड क्राफ्ट खूब यूज में लाए जा रहे हैं। सिर्फ यही नहीं, मिरर वर्क से बने हैंडमेंड क्राफ्ट को खूब पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा पेन, डायरी, मोबाइल कवर्स पर मिरर वर्क यूनिक के साथ साथ क्रिऐटिव भी लगते हैं।

एसेसरीज में दिखा मिरर वर्क........
अर्पिता शर्मा ने बताया कि कपड़ों के अलावा बात फुटवियर की हो या सजने संवरने वाली चीजों की मिरर वर्क का फैशन वापिस लौटकर आया है और इन चीजों की डिमांड इतनी बढ़ी है कि विदेशों तक भी मिरर वर्क को खूब पसंद किया जा रहा है।