
जयपुर. गलता गेट थाना इलाके में एक व्यक्ति का पेन कार्ड का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में शिव कटला सूरजपोल मंडी निवासी घनश्याम शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि हितेश नाम के व्यक्ति ने उसके पैन नम्बर का दुरुपयोग कर फर्जी कागजात तैयार कर अन्य व्यक्तियों के साथ साजिश रचकर 15 करोड़ 49 लाख 87 हजार 953 रुपए की धोखाधड़ी की हैं।
पीड़ित का कहना है कि 23 मई 2022 को उसके पास आयकर विभाग से एक नोटिस आया जिसका उत्तर उसकी ओर से 4 जुलाई 2022 को पेश किया गया। जिसमें उसने बताया कि उसका इस कारोबार से कोई लेना देना नहीं है। आयकर विभाग के फिर से नोटिस आने के बाद कारोबारी घनश्याम शर्मा ने अधिवक्ता से सम्पर्क किया और करनाल की मैसर्स मित्रसेन राजेश कुमार के संचालक हितेश जैन के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई। इसमें उसने बताया कि न तो वह हितेश तो जानता है और न ही उससे कभी मिला है।
Published on:
13 May 2023 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
