6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैन नंबर से कर डाली साढ़े 15 करोड़ की हेराफेरी…घर आया आयकर विभाग का नोटिस तो सदमें में आया परिवार

गलता गेट थाना इलाके में एक व्यक्ति का पेन कार्ड का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में शिव कटला सूरजपोल मंडी निवासी घनश्याम शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
pan card

जयपुर. गलता गेट थाना इलाके में एक व्यक्ति का पेन कार्ड का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में शिव कटला सूरजपोल मंडी निवासी घनश्याम शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि हितेश नाम के व्यक्ति ने उसके पैन नम्बर का दुरुपयोग कर फर्जी कागजात तैयार कर अन्य व्यक्तियों के साथ साजिश रचकर 15 करोड़ 49 लाख 87 हजार 953 रुपए की धोखाधड़ी की हैं।

यह भी पढ़ें : यू-ट्यूब से सीखा फिल्मी अंदाज में बैंक लूटने का तरीका, शराब पीकर 15 मिनट में उड़ाए 5.66 लाख

पीड़ित का कहना है कि 23 मई 2022 को उसके पास आयकर विभाग से एक नोटिस आया जिसका उत्तर उसकी ओर से 4 जुलाई 2022 को पेश किया गया। जिसमें उसने बताया कि उसका इस कारोबार से कोई लेना देना नहीं है। आयकर विभाग के फिर से नोटिस आने के बाद कारोबारी घनश्याम शर्मा ने अधिवक्ता से सम्पर्क किया और करनाल की मैसर्स मित्रसेन राजेश कुमार के संचालक हितेश जैन के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई। इसमें उसने बताया कि न तो वह हितेश तो जानता है और न ही उससे कभी मिला है।