
Miss Rajasthan 2018
मिस राजस्थान की फाइनलिस्ट करेंगी राजस्थान के हेरिटेज को प्रमोट
28 गल्र्स के बीच होगा कड़ा मुकाबला, मिलान पेरिस के एक्सपट्र्स करेंगे ग्रूम
जयपुर।
ब्यूटी पीजेंट मिस राजस्थान २०१८ के टाइटल के लिए फाइनल जंग शुरू हो चुकी है। राजस्थान से 2700 गल्र्स ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया, 1400 से ज्यादा गल्र्स ने पहले राउंड के ऑडिशन में अपना लक आजमाया और इन्ही में से 26 गल्र्स का चयन फाइनलिस्ट के रूप में किया गया। २ गल्र्स का चयन वाइल्ड कार्ड एंट्री से होगा जिसके लिए वोटिंग जारी है। फ्यूजन ग्रुप की ओर से नरिशंत और आईआईइएमआर इंस्टीटयूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट के सहयोग से आयोजित मिस राजस्थान की 26 फइनलिस्ट के नामों के घोषणा आज मिस राजस्थान के डायरेक्टर योगेश मिश्रा और मिस राजस्थान 2017 एवं गोबल सुपर मॉडल इंडिया सिमरन शर्मा की। इस मौके पर योगेश मिश्रा ने बताया कि फिनाले अगस्त में बिरला सभागार में होगा। आज से अगले पूरे सवा महीने तक अलग अलग एक्टिविटीज के जरिए फाइनल कंटेस्टेंट की ग्रूमिंग की जाएगी। फाइनलिस्ट गल्र्स का आज फोटो शूट भी किया गया। राज्य के मॉन्यूमेंट्स पर भी इनका स्पेशल फोटो शूट किया जाएगा।
मिलेगा नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर चांस
पिछले साल मिस राजस्थान बनी सिमरन शर्मा ने इस दौरान बताया कि टॉप 5 फाइनलिस्ट को इंडियन दिवा में सीधे वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री मिलेगी। विनर को ग्लोबल सुपर मॉडल कांटेस्ट में पार्ट लेने का मौका मिलेगा। साथ ही, सभी फाइनलिस्ट को राजस्थान के टॉप 10 फैशन इवेंट्स का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।
खास मेकअप के साथ सेलेब्रिटी डिजाइनर्स शोकेस करेंगे अपना कलेक्शन
फिनाले के लिए मेकअप के बारे में बताते हुए सिल्वर इन के डायरेक्टर्स शिशिर गोयल और पूर्णिमा गोयल ने बताया कि इस बार फिनाले में मेक अप बहुत खास होगा। डिजाइंस के साथ जेल करते हुए मेकअप हमारी प्राथमिकता रहेगी। फिनाले में दिल्ली के फेमस सेलेब्रिटी डिजाइनर्स स्टूडियो बूजे स्टूडियो के अजय अशोक अपना कलेक्शन मिस राजस्थान के फिनाले में शोकेस करेंगे जिसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी हैं। इस मौके पर चैलेंजर इवेंट्स के अजय चौहान भी मौजूद थे उन्होंने फाइनलिस्ट को टिप्स दिए।
Published on:
01 Jul 2018 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
