20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिस राजस्थान 2022 का हुआ टैलेंट राउंड

राजस्थान के सबसे बड़े व प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान के टैलेंट राउंड का भव्य आयोजन हुआ

2 min read
Google source verification
Miss Rajasthan 2022 talent round

25वे. संस्करण के टैलेंट राउंड के बारे में बताते हुए योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया की मिस राजस्थान राजस्थान का सबसे पुराना ब्यूटी पेजेंट है जिस से प्रतिवर्ष नेशनल इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट्स में गर्ल्स डायरेक्ट क्वालीफाई करती हैं व नेशनल और इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर जाकर राजस्थान का नाम रोशन करती आ रही है इस बार यह आयोजन बहुत ही भव्य रूप में किया जा रहा है 5400 गर्ल्स में से टॉप 28 में राजस्थान के अलग-अलग शहरों से गर्ल्स ने अपनी जगह बनाई

Miss Rajasthan 2022 talent round

6 अगस्त को ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा जहा जयपुर के फेमस डिजाइनर प्रशांत कुमार पोद्दार के रॉयल कलेक्शन को शोकेस किया जाएगा। साथ ही स्टूडेंट्स द्वारा खूबसूरत ओपनिंग एक्ट के गारमेंट फिनाले में शोकेस होंगे

Miss Rajasthan 2022 talent round

चीफ गेस्ट गित्तेश अग्रवाल ने कहा इस टाइप का टैलेंट कम ही देखने को मिलता है मिस राजस्थान आर्गेनाइजेशन किसी भी गर्ल्स से कोई भी तरह का कोई चार्ज नहीं करती है व 1 महीने की ग्रूमिंग ट्रेनिंग कराती है यह एक सराहनीय बात है

Miss Rajasthan 2022 talent round

जगमगाती रोशनी के बीच टॉप 28 फाइनलिस्ट ने समा बांध दिया किसी ने डांस किया तो किसी ने सिंगिंग किसी ने एक्टिंग मैं अपना टैलेंट दिखाया तो किसी ने पेंटिंग में जिसमें जो टैलेंट था वह वो अच्छे से अच्छा परफॉर्म कराने का प्रयास कर रहा था । किसी को पापा सपोर्ट करने पहुंचे तो किसी को मम्मी यही सब नजारा रहा मिस राजस्थान 2022 के भव्य टैलेंट राउंड का