
Miss Rajasthan : कंचन ने खोला 'ताज का राज
पिंकसिटी ( Jaipur ) की 18 वर्षीय कंचन खटाना ( kanchan khatana ) ने मिस राजस्थान ( miss rajasthan 2019 kanchan ) का ताज सिर पर पहनने के बाद एक और उपलब्धि अर्जित कर ली है। अब उन्हें ग्लेमानंद सुपर मॉडल इंडिया ( Super Model ) और मिस टीन इंडिया के लिए सीधी एंट्री मिल गई है। मेट्रो मिक्स से बातचीत में कंचन ने अपनी जीत के पीछे छिपे कई राज खोल दिए है। ये राज किसी को नुकसान तो नहीं पहुंचाएंगे, लेकिन रैंप के सपने देख रही लड़कियों के लिए जरूर उपयोगी साबित हो सकते हैं।
एक्स आर्मीमैन की बेटी कंचन खटाना ने बताया कि कॉन्फिडेंस और टैलेंट के साथ रैंप वॉक कर मिस राजस्थान का ताज जीतने के बाद उपलब्धियां मिलती जा रही है। अब ग्लेमानंद सुपर मॉडल इंडिया और मिस टीन इंडिया के लिए तैयारी शुरू कर दी है। परिवार में एक्स आर्मीमैन पिता और ब्यूटीशियन मां का पूरा सहयोग है। उन्होंने हर कदम पर हौंसला बढ़ाया है। पिता कहते है कि जो भी करो, अच्छे से करो। हसंते हुए करो।
दसवीं से देखने लगी थी सपने
मैंने पहली बार जब मिस इंडिया देखा तो आकर्षित कर गया। तभी से अपने आप को गू्रम करने की कोशिश की। क्लास 9वीं 10वीं से ही सपने देखने लगी। गत वर्ष से ही तैयारियां शुरू की। कैसे मॉडल की बॉडी होनी चाहिए। कैसे स्माइल करना है। कैसी वॉक होनी चाहिए। ग्रूमिंग टिप्स लिए। मिस राजस्थान की प्री-वर्कशॉप में भी काफी सीखने को मिला। खुद को प्रीयर किया। यूट्यूब पर वीडियो देखे। 6 माह से बोलने की प्रैक्टिस कर रही हूं। बॉडी फिट के लिए जिम भी गई।
अभी करना है सिर्फ मॉडलिंग
फिलहाल मॉडलिंग पर ही ध्यान दे रही हूं। वैसे मैं सुष्मिता सेन ( Sushmita Sen ) और ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai ) की तरह नाम कमाना चाहती हूं। दीपिका पादुकोण ( dipika padukone ) मेरी फेवरेट एक्ट्रेस है, यदि मुझे अच्छा मौका मिलेगा तो जरूर करूंगी।
Published on:
28 Aug 2019 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
