23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुमशुदा बालक को किया दस्तयाब, परीक्षा में कम नंबर आने से चला गया था घर से

शहर के ज्योतिनगर थाना क्षेत्र से दो महीने से गुमशुदा बालक ऐश्वर्य सिंह को दस्तयाब कर उच्च न्यायालय के आदेश पर उसके पिता भगवत सिंह को सुपुर्द कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

May 10, 2023

गुमशुदा बालक  को किया दस्तयाब, परीक्षा में कम नंबर आने से चला गया था घर से

गुमशुदा बालक को किया दस्तयाब, परीक्षा में कम नंबर आने से चला गया था घर से

जयपुर
शहर के ज्योतिनगर थाना क्षेत्र से दो महीने से गुमशुदा बालक ऐश्वर्य सिंह को दस्तयाब कर उच्च न्यायालय के आदेश पर उसके पिता भगवत सिंह को सुपुर्द कर दिया। परीक्षा में कम नंबर आने की वजह से डांट के डर से बालक घर से चला गया था।
अतिरिक्त महानिदेशक अपराध दिनेश एम एन ने बताया कि परिवादी भगवत सिंह ने 18 मार्च को ज्योति नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उनका 14 वर्षीय पुत्र ऐश्वर्य सिंह सुबह 11.15 बजे घर से इमली फाटक पर मेडिकल की दुकान पर दवा लेने गया था। वापस घर नहीं लौटने पर सभी जगह तलाश की गई। घर वालों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बालक की तलाश व दस्तयाबी के लिए पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) द्वारा थानाधिकारी ज्योतिनगर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस दल गठित किया गया।

इस तरह किया दस्तयाब
सीआईडी सीबी की ओर से अनुसंधान कर लापता बालक की दस्तयाबी का प्रयास कर पुलिस दलों द्वारा दिल्ली स्थित शेल्टर होम में पम्पलेट्स-इश्तिहार तथा व्हाट्सएप दूरभाष आदि पर संपर्क किया। 8 मई को ऐश्वर्य सिंह के दिल्ली में होने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई। इस पर टीम दिल्ली रवाना की गई। टीम ने बालक को दिल्ली से दस्तयाब कर राजस्थान उच्च न्यायालय पीठ जयपुर के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय के आदेशानुसार बालक ऐश्वर्य सिंह को उसके पिता भगवत सिंह को सुपुर्द कर दिया गया।
अनुसंधान में सामने आया कि ऐश्वर्य का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि वह परीक्षा में कम नम्बर आने की आंशका के चलते अपने माता पिता की संभावित डाट के भय से स्वेच्छा से घर छोडकर दिल्ली चला गया था तथा वहा डीएमआरसी के सेवा कुटीर कॉम्पलेक्स किग्सवे कैम्पस दिल्ली में रह रहा था।