
मिसिंग लिंक का काम होगा पूरा, लाखों लोगों की राह होगी सुगम
जयपुर. वर्षों से अधूरी पड़ी मिसिंग लिंक (Missing link news) को जोड़ने का काम जेडीए तेजी से कर रहा है। इन सड़कों को दो श्रेणियों में बांटा गया है। पहले चरण में जेडीए (JDA) 88 सड़कों का काम पूरा करेगा। ए श्रेणी में उन सड़कों को शामिल किया गया है जो बीच-बीच में अधूरी हैं। इस वजह से उनका सही तरह से उपयोग नहीं हो पा रहा है। ऐसी ही 160 फीट की हाईटेंशन लाइन (खातीपुरा रेलवे स्टेशन से महल रोड को जोड़ने के लिए) को पूरा करने का काम चल रहा है। जमीन अवाप्त कर ली गई है और अगले ढाई माह में इस सड़क का काम पूरा हो जाएगा।
ऐसे समझें परेशानी
-भांकरोटा चौराहे से सिरसी रोड को जोड़ने के लिए पांच किमी की 200 फीट की सेक्टर रोड प्रस्तावित है। वर्ष 2020 में काम शुरू हुआ। लेकिन कोरोना की वजह से रुक गया। जमीन जेडीए अवाप्त कर चुका है और जल्द ही सड़क का काम पूरा हो जाएगा।
-इस सड़क का लाखों लोगों को इंतजार है। क्योंकि अब भांकरोटा से सिरसी रोड तक आने के लिए अजमेर रोड और उसके बाद 200 फुट बाइपास की सर्विस रोड का इस्तेमाल करना पड़ता है। रोज शाम को गांधीपथ, करणी पैलेस और धावास पुलिया पर जाम लगता है।
दिक्कत होगी दूर
-इन सड़कों के अधूरा होने से वाहन चालकों को कॉलोनियों में चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे न सिर्फ कॉलोनीवासी परेशान होते हैं, बल्कि वाहन चालकों को भी लम्बा चक्कर लगाना पड़ता है।
-जाम में फंसने की वजह से पेट्रोल-डीजल भी खर्च होता है और इससे प्रदूषण भी फैलता है। सड़क बनने के बाद इन लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
--------------------------
मिसिंग लिंक जेडीए की प्राथमिकता में है। इनका काम तेजी से इसलिए शुरू किया है ताकि लोगों की राह आसान हो। ए श्रेणी की सड़कों के लिए जमीन अवाप्ति के बाद सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है। बी श्रेणी की सड़कों के लिए कमेटी बनाई है। जरूरत के हिसाब से इनको बनाया जा रहा है।
-रवि जैन, आयुक्त, जेडीए
Published on:
25 Mar 2023 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
