2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिशन बुनियाद -अब टैबलेट से होगी 20 लाख स्टूडेंट्स की स्कूल की पढ़ाई

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाली छात्राओं को डिजिटल शिक्षा के साथ स्कूलों से जोडऩे के लिए अब राज्य सरकार मिशन बुनियाद का विस्तार करने जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 05, 2022

मिशन बुनियाद -अब टैबलेट से होगी 20 लाख स्टूडेंट्स की स्कूल की पढ़ाई

मिशन बुनियाद -अब टैबलेट से होगी 20 लाख स्टूडेंट्स की स्कूल की पढ़ाई

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाली छात्राओं को डिजिटल शिक्षा के साथ स्कूलों से जोडऩे के लिए अब राज्य सरकार मिशन बुनियाद का विस्तार करने जा रही है। अब इस योजना के तहत प्रदेश के 20 लाख स्टूडेंट्स को डिजिटल एजुकेशन से जोड़ा जाएगा। योजना के तहत प्रदेश के 33 जिलों के चयनित स्कूलों के आठवीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को विषय सामग्री से युक्त टैबलेट दिया जाएगा। टैबलेट में उनकी कक्षा का सिलेबस डाउनलोड होगा, जिससे वह ऑफलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। सरकारी स्कूल में पढ़ रही कक्षा 8 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को स्कूल से जोडऩा और उनके बोर्ड और अन्य कक्षाओं के परिणाम को सुधारना इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य है।
6 जिलों में प्रभावी मिशन बुनियाद-
डिजिटल माध्यम से बालिका शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने पीरामल फाउंडेशन, चिल्ड्रंस इन्वेस्टमेट फंड फाउंडेशन सहित कई अन्य सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर मिशन बुनियाद कार्यक्रम की परिकल्पना की थी। वर्तमान में यह प्रदेश के छह जिलों भीलवाड़ा, धौलपुर, सीकर, करौली, सिरोही और उदयपुर में संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के इन जिलों में 35 हजार छात्राओं के लिए डिजिटल लर्निंग इंफ्रास्ट्रक्चर को सशक्त करना, सीनियर सेकंडरी छात्राओं के विद्यालय से जुड़ाव और ड्रॉपआउट को कम करने के साथ उनके लर्निंग आउटकम को बढ़ाने के साथ अधिक से अधिक बालिकाओं तक डिजिटल पहुंच बनाना है। इसके तहत आठवीं से बारहवीं तक की छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए पाठ्य सामग्री युक्त टेबलेट दिए गए थे। जिसे देखते हुए अब सरकार इसे पूरे प्रदेश में लागू करने जा रही है। पिछले दिनों मुख्य सचिव उषा शर्मा ने भी एक बैठक में इसे पूरे राज्य में लागू करने के निर्देश दिए थे।