
विश्व कप मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा : मिताली राज
नई दिल्ली। महिला वनडे विश्व कप 2022 भारतीय वनडे महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एवं अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। मिताली राज ने अपने दो दशक से लंबे करियर की समाप्ति का संकेत देते हुए कहा, मैं जानती हूं कि 2022 में न्यूजीलैंड में आयोजित वनडे विश्व कप मेरे 21 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा। मेरे करियर का आखिरी साल मेरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 20 साल के बराबर था। भारतीय कप्तान ने वर्चुअल रूप से पुस्तक विमोचन के दौरान कहा, मुझे पता है कि हम मुश्किल समय में हैं, लेकिन मुझे अपनी फिटनेस पर काम करते रहने के लिए बहुत समय लगता है। मैं अब युवा नहीं रही हूं और मुझे फिटनेस का महत्व पता है। एक अच्छे भावनात्मक और मानसिक संतुलन में रहना महत्वपूर्ण है, यह जानते हुए कि हमारे पास विश्व कप से पहले बहुत कम दौरे होंगे। अब से मेरे लिए हर दौरा एक बल्लेबाज के रूप में महत्वपूर्ण है। इससे मुझे यह समझने में मदद मिलेगी कि मैं किस तरह से विश्व कप के लिए एक बेहतर टीम तैयार करूं। हां, मैं आशावादी हूं। इन दिनों साथी खिलाड़ी जिन सुविधाओं में जिस तरह से खेल रहे हैं और आगामी श्रृंखला के लिए उत्साह दिखा रहे हैं वह बहुत अच्छा है। मिताली ने स्वीकार किया कि तेज गेंदबाजी एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें टीम को सुधार करने की जरूरत है विशेषकर इसलिए क्योंकि प्रमुख गेंदबाज झूलन गोस्वामी भी अपने करियर के अंतिम चरण में हैं। उन्होंने कहा कि हमें निश्चित रूप से कुछ खिलाडिय़ों को देखने और विश्व कप के लिए तैयार करने की जरूरत है।
Published on:
25 Apr 2021 06:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
