
जयपुर में पकड़ा गया चाय वाला, चाय में डोडा-पोस्त मिलाकर बनाता था लोगों को नशे का आदी
मुकेश शर्मा / जयपुर. जयपुर ग्रामीण पुलिस ने दिल्ली हाईवे स्थित एक होटल (आशीर्वाद पंजाब ढाबा) में चाय की आड़ में लोगों को अफीम और डोडा पोस्त के नशे की लत लगाने का सनसनीखेज खुलासा किया है। होटल और उसके पीछे मकान से साढ़े चार किलो अफीम के साथ 125 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ की बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपए है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि मौके से कोटपूतली के कंवरपुरा निवासी होटल मालिक दीपक कुमार यादव, हरियाणा निवासी होटल मैनेजर बलवीर सिंह जट सिख, बिहार निवासी होटलकर्मी चंदन कुमार कुशवाह को गिरफ्तार किया है। आरोपी अफीम और डोडा पोस्त कहां से लाते थे, इस संबंध में उनसे पूछताछ जारी है। मामले में होटल मालिक दीपक कुमार का भाई विकास कुमार यादव फरार है, उसकी तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया कि दिल्ली हाईवे स्थित कंवरपुरा स्थित आशीर्वाद पंजाब ढाबा में करीब डेढ़ साल से मादक पदार्थ चाय में मिलाकर और पहचान वालों को सीधे बेचा जा रहा था। मादक पदार्थ सप्लाई में बलवीर सिंह की मुख्य भूमिका है। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले बलवीर कोटपूतली स्थित नीलकंठ होटल में सांझेदार था। अन्य होटल और ढाबों पर भी इस संबंध में पड़ताल की जा रही है।
चाय पीने रुकेंगे तो अन्य सामान खरीदेंगे
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि होटल की चाय की विशेष लत लगने पर आने जाने वाले लोग यहां ठहरेंगे। चाय के साथ खाना भी खाएंगे। कई अन्य सामग्री खरीदेंगे। इसके चलते होटल भी अच्छा चलेगा। आरोपियों से यह भी खुलासा हुआ है कि हरियाणा और पंजाब के अधिकांश ट्रक चालकों को नशा सप्लाई करते थे। फिर मादक पदार्थ का नशा करने के साथ कई ट्रक चालक इनके होटल पर शराब भी पीते हैं।
यह टीम रहे छापे की कार्रवाई में
स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज, कांस्टेबल मदनलाल और आरपीएस रजत विश्नोई, कांस्टेबल रामनिवास, रामधन, महेश कुमार, इमामुद्दीन, पुलिस चालक कन्हैयालाल
Published on:
30 Nov 2019 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
