16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमएलए बाबूलाल बैरवा का परसादी और जोशी पर आरोप, मैं दलित, इसलिए मेरे काम नहीं हुए

कठूमर से कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा ने चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा और जलदाय मंत्री महेश जोशी पर बड़ा आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jan 28, 2023

कठूमर से कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा

कठूमर से कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा

कठूमर से कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा ने चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा और जलदाय मंत्री महेश जोशी पर बड़ा आरोप लगाया है। बैरवा ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कह दिया कि वे दलित विधायक हैं इसलिए जोशी और मीणा मेरे विधानसभा इलाके के काम नहीं करते है। उन्होंने कहा कि वे चार बार चुनाव जीत चुके है। बैरवा ने उनके इलाके में अस्पताल नहीं खोला और ना ही सब सेंटर खोला गया। डॉक्टरों के पद खाली पड़े है। कई बार सीएम गहलोत और प्रभारी मंत्री को भी बोला लेकिन कुछ नहीं हुआ।बैरवा ने कहा कि चिकित्सा मंत्री का पुत्र ही सारा विभाग चलाता है और महेश जोशी भी सिर्फ झांसा ही दे रहे है।

बैरवा ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं दलित समाज से आता हूं और इसलिए मंत्री मेरे काम नहीं करते है। मैं तो परसादी लाल से भी सीनियर हूं। उनसे पहले विधायक बन गया था। बैैरवा ने कहा कि मैंने मेरे पुत्र बोर्ड उपाध्यक्ष अवधेश दिवाकर को भी उनके पास भेजा था तब उसे भी भगा दिया गया। इससे पहले जब रघु शर्मा चिकित्सा मंत्री थे तब उन्होंने भी मेरे काम नहीं किए थे, बाद में जब मैनें अपनी आवाज उठाई तो वे अगले दिन ही सरेंडर हो गए।

बैरवा यहीं नहीं रूके। वे जलदाय मंत्री महेश जोशी पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कठूमर में एक्सईएन का नया ऑफिस खोला गया लेकिन अब भी वहां कुछ नहीं हुआ है। मैं जोशी से भी कई बार मिला सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। उन्होंने कहा कि हर विधायक को हर साल 40 हैंडपंप मिलजे है लेकिन उनके तो आठ भी नहीं दिए। उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने गत बजट में ये घोषणा की थी। अब तो नया बजट आने को है।


विधायक बैरवा ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट यदि एक नहीं हुए तो कांग्रेस को बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा।दोनों के एक साथ होने से ही कांग्रेस की सरकार बन पाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के खिलाफ भले ही माहौल नहीं हो, लेकिन एक कौम पूरी तरह से सचिन पायलट के साथ है और वो मुझे भी वोट देती है। गौरतलब हैं कि बैरवा सचिन पायलट खेमे में माने जाते है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग