23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक दिव्या मदेरणा को मिली वाई श्रेणी सुरक्षा

भोपालगढ़ में कॉ-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी के चुनाव के दौरान हमले के बाद बुधवार को ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा को वाई-श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Divya Maderna.jpg

भोपालगढ़ में कॉ-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी के चुनाव के दौरान हमले के बाद बुधवार को ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा को वाई-श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई गई। आगामी दो माह के लिए आवास पर हथियार से लैस पांच गार्ड और विधायक के साथ हर समय दो पीएसओ तैनात रहेंगे। राज्य की विशेष शाखा और डीआइजी सुरक्षा ओमप्रकाश ने विधायक दिव्या मदेरणा को तुरंत प्रभाव से वाई-श्रेणी सुरक्षा मुहैया करवाने के आदेश दिए थे।

11 अप्रेल को भोपालगढ़ में जाखड़ और मदेरणा पक्ष के समर्थक भिड़ गए थे। जाखड़ समर्थकों ने विधायक दिव्या मदेरणा की एसयूवी का घेराव किया था। विधायक की एसयूवी की विंडो कांच को फोड़ दिया गया था। नारायणराम जाट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। विधायक ने सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया था।

यह भी पढ़ें : विधायक दिव्या मदेरणा परीक्षा में फेल, पीएचडी के लिए दिया था एंट्रेस टेस्ट

फीडबैक में उठाया था सुरक्षा का सवाल
विधायक दिव्या मदरेणा ने अपनी सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पर्यवेक्षक सुखजिंदर सिंह रंधावा और पार्टी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के सामने फीडबैक कार्यक्रम में सवाल उठाए थे। ऐसे में यह माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने सुरक्षा का आदेश जारी कर दिया गया।