15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले की गहलोत की जमकर तारीफ, विरोध हुआ तो फिर बदले विधायक के सुर,’कहा मेरे नेता सचिन पायलट’

-सोशल मीडिया पर जमकर घिरे विधायक इंद्राज गुर्जर, पीसीसी सचिव जसवंत गुर्जर का विधायक इंद्राज गुर्जर पर पलटवार, सीएम गहलोत नहीं करते विकास में अपना-पराया, सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक इंद्राज गुर्जर ने जमकर की थी मुख्यमंत्री गहलोत की तारीफ

2 min read
Google source verification
indraj gurjar

indraj gurjar

जयपुर। विराटनगर में सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर तारीफ कर पायलट समर्थकों के निशाने पर आए विधायक इंद्राज गुर्जर ने अब मुख्यमंत्री गहलोत गहलोत की तारीफ मामले में सफाई देते हुए अपना नेता सचिन पायलट को बताया है।

विधायक इंद्राज गुर्जर का कहना है कि मैं सचिन पायलट के साथ था, साथ हूं और साथ रहूंगा। वहीं पहले मुख्यमंत्री की तारीफ करने और बाद इंद्राज गुर्जर द्वारा सफाई देने पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने इंद्राज गुर्जर पर निशाना साधा है। जसवंत गुर्जर ने इंद्राज गुर्जर पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत विकास के काम में कभी भी अपना-पराया नहीं देखते हैं।

विधायक इंद्राज गुर्जर ने यह लिखा सोशल मीडिया पर
मुख्यमंत्री गहलोत की तारीफ करके पायलट समर्थकों के निशाने पर आए इंद्राज गुर्जर ने आज सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए लिखा कि प्रदेश के मुखिया और वर्तमान में पीडब्ल्यूडी विभाग देख रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मेरे क्षेत्र की सड़क के शिलान्यास के लिए मैंने आभार व्यक्त किया था और मेरे क्षेत्र की जनता के कामों को मैं हमेशा प्राथमिकता देता रहूंगा, लेकिन राजनीति में मुझे स्थापित करने वाले और मेरे बुरे वक्त में हाथ पकड़कर राजनीति में आगे बढ़ाने वाले मेरे मार्गदर्शक सचिन पायलट मेरे नेता थे और सदैव रहेंगे। किसी और को भी इस सत्य के बारे में आशंका व्यक्त करने की या पुनर्विचार करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

जसंवत गुर्जर का इंद्राज गुर्जर पर निशाना
वहीं इस मामले में प्रदेश कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने विधायक इंद्राज गुर्जर पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। इंद्राज गुर्जर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में विकास के काम बिना अपना- पराया किए हैं।

गहलोत साहब ने दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी के नाम पर राजसमंद कॉलेज का नाम किया है। महत्वपूर्ण यह नहीं आप किसे नेता मानते हैं, महत्वपूर्ण है क्षेत्र में काम कौन करवाता है। आभार #जननायक का।


गौरतलब है कि सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफों के पुल बांध कर विराट नगर विधायक इंद्राज गुर्जर सचिन पायलट समर्थकों के निशाने पर आ गए थे। सोशल मीडिया पर भी पायलट समर्थकों ने उन्हें जमकर घेरा था।


पालट कैंप के विधायक हैं इंद्राज गुर्जर
इधर विराट नगर से कांग्रेस विधायक इंद्राज गुर्जर को सचिन पायलट कैंप का विधायक माना जाता है। बीते साल सियासी संकट के दौरान भी इंद्राज गुर्जर सचिन पायलट कैंप के साथ थे और मानेसर में पायलट कैंप के साथ डेरा डाला था।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग