13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पठान की विधायक ने की तारीफ, गेहूं में मिली थी एक किलो चांदी

One kilo of silver found in the wheat that came to be grinded on the mill : उदयपुर के भीण्डर में एक आटा चक्की पर एक व्यक्ति गेहूं पिसवाने के लिए लाया जिसमें गेहूं के साथ 1 किलो चांदी निकली। इसकी जानकारी उस समय लगी जब आटा चक्की जाम हो गई। चक्की मालिक ने देखा तो उसमें चांदी का जेवर फंसा था। इसके बाद आटा चक्की मालिक ने तुरन्त गेहूं रखकर गए व्यक्ति का पता लगाया और चांदी उसको लौटाई।

less than 1 minute read
Google source verification
wheat and atta: नहीं थम रहे गेहूं—आटे के दाम, सरकार के कड़े प्रयास भी विफल...जानिए क्यों

wheat and atta: नहीं थम रहे गेहूं—आटे के दाम, सरकार के कड़े प्रयास भी विफल...जानिए क्यों

One kilo of silver found in the wheat that came to be grinded on the mill : उदयपुर के भीण्डर में एक आटा चक्की पर एक व्यक्ति गेहूं पिसवाने के लिए लाया जिसमें गेहूं के साथ 1 किलो चांदी निकली। इसकी जानकारी उस समय लगी जब आटा चक्की जाम हो गई। चक्की मालिक ने देखा तो उसमें चांदी का जेवर फंसा था। इसके बाद आटा चक्की मालिक ने तुरन्त गेहूं रखकर गए व्यक्ति का पता लगाया और चांदी उसको लौटाई।

यह पूरी घटना भींडर साठड़िया बाजार निवासी अजीज खान और हाफिज खान की आटा चक्की पर हुई। यहां अजीज खान का पुत्र मोइन पठान गेहूं की पिसाई कर रहा था। इस दौरान मोतिदा गांव निवासी लालूराम मीणा गेहूं पिसवाने के लिए पहुंचा। उसी के गेहूं में चांदी रखी हुई थी जो आटा चक्की में फंस गई।

चांदी मिलने के बाद खुश हुए लालूराम मीणा ने बताया कि गांवों में चोरी का खतरा रहने से अनाज की कोठियों में ही आभुषण छिपा करके रखते हैं। गेहूं पिसवाने के लिए थैला भरते समय ध्यान नहीं रखा और ये आभूषण इसके साथ यहां आ गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत ने भी मोइन पठान की ईमानदारी की तारिफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।