20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमएनआईटी के स्टार्टअप ने बनाया यूवी सेनिटाइजर बॉक्स

- अस्पताल के सेंपल बॉक्स, ऑफिस की फाइलों, नोट, लैपटॉप, मास्क, सब्जी समेत अन्य चीजों को चुटकियों में सेनिटाइज कर देगा

less than 1 minute read
Google source verification
एमएनआईटी के स्टार्टअप ने बनाया यूवी सेनिटाइजर बॉक्स

एमएनआईटी के स्टार्टअप ने बनाया यूवी सेनिटाइजर बॉक्स

जयपुर. एमएनआईटी के स्टार्टअप ने एसएमएस अस्पताल की डिमांड पर यूवी सेनिटाइज बॉक्स बनाया है। यह बॉक्स अस्पताल के सेंपल बॉक्स को तो सेनिटाइज करेगा ही, साथ में ऑफिस की फाइलों, नोट, लैपटॉप, आईपैड, मास्क, टॉवेल और सब्जियों समेत अन्य चीजों को चुटकियों में सेनिटाइज कर देगा। एमएनआईटी के निदेशक उदयकुमार यारागट्टी और प्रो. ज्योतिर्मय माथुर के निर्देशन में यह निर्माण किया गया है।

प्रोजेक्ट को देख रहे अरुण वर्मा ने बताया कि संस्थान में स्टार्टअप चला रहे जितेश त्रिवदी, जनार्दन व्यास और कीर्ति मथुरिया ने यूवी प्रोटेक्टेड सेनिटाइजर बॉक्स बनाया है। इसमें लगीं अल्ट्रा वॉयलेट किरणें कोरोना वायरस के डीएनए को निष्क्रिय कर देंगी। इस मशीन में टाइमर लगा है, जिससे अलग-अलग चीजों के लिए जरूरत के हिसाब से ३० सेकंड से १ मिनट में टाइमर सेट किया जा सकता है। इसमें ऑफिस की फाइल आदि रखने के लिए अलग-अलग ट्रे भी लगाई गई हैं। प्रो.ज्योतिर्मय ने बताया कि फिलहाल पांच बॉक्स बनाए हैं। डीआरडीओ ने भी इन बॉक्सेस को बनाया है।