
मारपीट कर लूट ले गए थे मोबाइल और रुपए, पुलिस ने दो लुटेरों को दबोचा
मुहाना थाना पुलिस ने ऑटो चालक से मारपीट कर मोबाइल और रुपए लूटने की वारदात का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अब इस मामले में फरार चल रहे अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक मीणा मीरापुर चाकसू और नानकराम शर्मा शिवदासपुरा का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि 6 फरवरी 2022 को मुहाना थाना इलाके में ऑटो चालक से मारपीट कर मोबाइल और रुपए लूटने का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी भरतलाल, एसीपी अभिषेक शिवहरे और थानाधिकारी जयप्रकाश पूनिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने पूर्व में आरोपी को डिटेन कर सीताराम गुर्जर और शिबू उर्फ विजय को गिरफ्तार किया था। जबकि दो आरोपी दीपक और नानकराम फरार हो गए थे। पुलिस ने मंगलवार को उनके ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
सुनसान स्थान पर ले जाकर की थी मारपीट
पुलिस ने बताया कि 7 फरवरी 2023 को प्रदीप यादव ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें चार सवारी ऑटो बैठकर आई । मुहाना से तीन किलोमीटर सुनसान जगह ले गए और वहां जाकर मारपीट करने लगे। प्रदीप ने बताया कि उसका ऑटो का पेपर, लाइसेंस और 11 हजार रुपए और मोबाइल छीन ले गए।
नशा करने के लिए करते थे वारदात
पुलिस ने बताया कि आरोपी ऑटो रिक्शा चालक की सवारी बनकर सुनसान स्थान पर ले जाकर मोबाइल और चेन लूट लेते थे। आरोपी नशा करने के आदि है और नशे की पूर्ति करने के लिए वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस पूर्व में आरोपी पीपलू टोंक हाल रेन बसेरा सांगानेर निवासी सीताराम गुर्जर और फर्रूखाबाद उ.प्र निवासी शिबु उर्फ विजय कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
28 Mar 2023 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
